-दूसरे चरण के नामांकन में सदस्य की अपेक्षा प्रधान पद के दावेदार अधिक

-पहले चरण में हुई नामांकन पत्रों की जांच, कमी मिलने पर हुए निरस्त

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पंचायत चुनाव के तहत ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन के दूसरे चरण के पहले दिन नामांकन पत्र भरने वालों की होड़ रही। पिण्डरा ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के लिए जहां 397 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की, वहीं हरहुआ ब्लॉक में 450 प्रत्याशी ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पिण्डरा ब्लॉक में 190 और हरहुआ ब्लॉक में 286 लोगों ने नामांकन पत्र भरा।

1281 प्रत्याशी दिखा रहे प्रधान की दावेदारी

गुरुवार को प्रधानी चुनाव के पहले चरण के हुए नामांकन पत्रों की जांच की गई। सेवापुरी ब्लॉक में दो और बड़ागांव ब्लॉक में एक नामांकन पत्र को निरस्त किया गया। अब प्रधान पद के लिए सेवापुरी में 672 और बड़ागांव ब्लॉक में 609 प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य में सेवापुरी ब्लॉक में 79 और बड़ागांव ब्लॉक में 15 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इस प्रकार अब सेवापुरी ब्लॉक में 912 और बड़ागांव ब्लॉक में 1052 पर्चे वैध रहे।