-11 फरवरी को होने वाले कांग्रेस और सपा के रोड शो को लेकर डीएम ने दिया आदेश

VARANASI

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने क्क् फरवरी को कांग्रेस और सपा की ओर से होने वाले रोड शो के दौरान सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को जिला रायफल क्लब में मीटिंग की। इसमें उन्होंने सिटी की मेन सड़कों विशेषकर रोड शो वाले मार्ग पर किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क की खोदाई अब न किये जाने का अल्टीमेटम दिया।

जरूरी हो तो ले लें परमिशन

डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेगा, राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं का कार्यक्रम व रोड शो आदि सम्भावित रहेगा। ऐसी स्थिति में किसी भी सड़क पर खोदाई न की जाये। डीएम ने कहा कि अधिक आवश्यकता है तो उनसे अनुमति अवश्य ली जाय। आईपीडीएस के अभियंता के बैठक से गायब रहने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें तलब किया है। डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को भी आवारा पशुओं को मार्गो से हटाये जाने के लिए अभियान चलाने व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस सहित डॉक्टर्स की टीम को तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम व रोड शो के दौरान नियमानुसार आवश्यक सेवायें मुहैया कराये जाने में लापरवाही कत्तई नहीं होनी चाहिये। मीटिंग में एडीएम सिटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।