वाराणसी (ब्यूरो) विधानसभा चुनाव के दौरान डीआरआई की वाराणसी यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगीबनारस रेलवे स्टेशन से सोमवार को गोल्ड की छह बिस्किट (699.240 ग्राम) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गयाइसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 35 लाख 66 हजार 154 रुपये आंकी गयी हैगोल्ड स्विटजरलैंड और यूएई से लाया गया हैइसे बांग्लादेश की सीमा से मालदा होते हुए वाराणसी लाया जा रहा था

पहले से मिली थी सूचना

डीआरआई की वाराणसी यूनिट के अधिकारी लेखराज, मुकुंदलाल सिंह, आनंद विक्रम व अन्य इंटेलिजेंस अधिकारियों को सूचना मिली कि बांग्लादेश की सीमा से ट्रेन के जरिए तस्कर बनारस रेलवे स्टेशन पर गोल्ड लेकर आने वाला हैवह वाराणसी के बाद दिल्ली रवाना होगाटीम ने स्टेशन पर घेराबंदी कर लीबनारस में ट्रेन बदलते समय टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो प्रतापगढ़ का रहने वाला हैउसके पास गोल्ड की छह बिस्किट बरामद हुईपूछताछ में पता चला कि तस्कर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैश लेकर गया और गोल्ड लेकर लौट रहा था

पूर्वांचल में खपाते हैं गोल्ड

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल का मालदा गोल्ड तस्करों का गढ़ बनता जा रहा हैवहां विदेश से गोल्ड तस्करी कर लाया जाता हैइसके बाद बिहार के रास्ते बनारस लाकर पूर्वांचल की मंडियों में बेचा जाता हैगिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही हैडीआरआई की टीम तस्करों के नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच पड़ताल में जुटी है.