वाराणसी (ब्यूरो)कमिश्नरेट की तरह ग्रामीण पुलिस की भी अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के क्रम में पुलिसिया कार्रवाई इन दिनों सुर्खियों में हैआंकड़ों की बात करें तो 100 दिन में 25 मार्च से दो जुलाई तक गंभीर अपराधों में लिप्त बदमाशों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गईचंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में बनारस की अपेक्षा पुलिसिया कार्रवाई कम है, लेकिन गैंगेस्टर लगाने में गाजीपुर की पुलिस तेज हैशासन से अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का टारगेट मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस एक्टिव हो गई है

23 पर लगाया गैंगेस्टर

ग्रामीण पुलिस ने 100 दिन की कार्रवाई में दो अपराधिक गैंगों की पहचान की हैसाथ ही 10 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 86 बदमाशों पर गुंडा एक्ट और 23 पर गैंगेस्टर तहत कार्रवाई की गईइसके अलावा सात प्रकरण में 2 करोड़ 30 लाख 62 हजार की सम्पत्ति जब्त की गईआम्र्स एक्ट में पिस्टल-5, रिवाल्वर-1 व कट्टा- 35 की बरामदगी हुईपड़ोसी जनपद चंदौली में 29 पर गुंडा एक्ट, 43 पर गैंगस्टर और 10 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैगाजीपुर में 60 पर गैंगस्टर, 78 पर गुंडा एक्ट और 38 की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैजौनपुर में 58 पर गैंगस्टर, 56 पर गुंडा एक्ट और 16 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है

त्योहार देख पुलिस अलर्ट

आगामी त्योहार और पीएफआई मूवमेंट को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई हैग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की कुंडली तैयार करने के बाद ग्रामीण पुलिस अब कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बने इनामी बदमाशों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है, ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा होसूत्रों के मुताबिक नये तरीके से पुलिस ने थानावार अपराधियों की हिस्ट्री को खंगाला शुरू दिया है

गैंग पंजीकरण -2

हिस्ट्रीशीट -10

गुंडा - 86

जब्तीकरण : सात प्रकरण में 2 करोड़ 30 लाख 62 हजार

गैंगेस्टर : 23

आम्र्स एक्ट में पिस्टल-5, रिवाल्वर-1 व कट्टा- 35 की हुई बरामदगी

ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई चल रही हैथानावार बदमाशों की पहचान कर नये तरीके से कुंडली तैयार की जा रही हैपुलिस फोर्स बाजार और क्षेत्र में पैदल मार्च भी कर रही है

सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण