-दो शिफ्टों में लगभग 30,500 कैंडीडेट्स ने परखी काबिलियत

-अकेले वाराणसी में बने सेंटर्स पर लगभग 28 हजार से अधिक कैंडीडेट्स थे रजिस्टर

VARANASI: बीएचयू में एडमिशन के लिए लगभग फ्0,भ्00 कैंडीडेट्स ने शनिवार को एंट्रेस टेस्ट दिया। अकेले वाराणसी में बीएचयू कैंपस व बाहर बने सेंटर्स पर लगभग सेंटर पर ख्8 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। देा शिफ्ट्स में टेस्ट का आयोजन किया गया। पहले शिफ्ट में बीएड (लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज, फिजीकल साइंसेज तथा लैग्वेज गु्रप) का टेस्ट हुआ। इसके लिए लगभग क्0 हजार कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड हैं। सेकेंड शिफ्ट में बीए (आनर्स) सोशल साइंस का टेस्ट हुआ। इसमें लगभग क्8 कैंडीडेट्स के लिए अरेंजमेंट किया गया था। अभिभावकों को धूप से राहत के लिए परिसर में कई स्थानों पर पंडाल लगाए गए थे और कुर्सियों की व्यवस्था की गयी थी। वाराणसी के अलावा दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, गोरखपुर तथा साउथ कैंपस में बने सेंटर्स पर भी टेस्ट हुआ।

सुबह भी लगा जाम और शाम को भी

इतनी बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स के चलते शहर में सुबह और शाम को जाम का संकट झेला। घंटों की मेहनत के बाद किसी तरह जाम खत्म हो सका। हांलाकि धूप में आज उतनी तल्खी नहीं थी इसके बावजूद कैंडीडेट पसीने से तर बतर होते रहे। आटो और रिक्शा वालों ने जमकर चांदी काटी। उन्होनें कैंडीडेट्स ने मनमाना किराया वसूला। लंका से लगायत कैंट तक के इलाकों में जाम का संकट झेलने के लिए लोग मजबूर हुए।