वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के ऊपर 45 करोड़ टैक्स बकाये के मामले ने तूल पकड़ लिया हैनगर निगम का भेलूपुर जोन कार्यालय पिछले 20 दिनों से दावा कर रहा है कि वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय से टैक्स वसूली के लिए भारत सरकार को पत्राचार करेगा, लेकिन अब तक पत्राचार करने में जोन कार्यालय फेल साबित होता दिखाई दे रहा हैपत्राचार के मामले पर अब नगर निगम तरह-तरह के बहाने बना रहा है, जबकि बीएचयू पहले दिन से ही कहता आ रहा है कि विचार विमर्श का विकल्प खुला हैवहीं, इस पूरे मामले पर भेलूपुर जोन कार्यालय के अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.

कर निर्धारण अधिकारी को थमाया फोन

पूरे मामले को लेकर नगर निगम अधिकारी प्रणय सिंह ने सवाल-जबाव के लिए अपना फोन कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा को थमा दियातो देखिए क्या कुछ कहा कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने

1. सवाल : सर, भेलूपुर जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा था कि वो बीएचयू टैक्स मामले में भारत सरकार को पत्राचार करेंगेक्या नगर निगम ने पत्राचार किया है.

जवाब : उन्होंने बीएचयू में संपर्क किया है, लेकिन बीएचयू और शासन के पास बजट का इश्यू हैहम लोग शासन और बीएचयू से इस संदर्भ में पत्राचार कर रहे हैं.

2. सवाल : सर, जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल कह रहे हैं कि बीएचयू से 45 करोड़ वसूल करूंगा, इसके लिए जो भारत सरकार को पत्राचार करना है वो पत्र लिखकर नगर आयुक्त को भेजा है, लेकिन हिंदी की जगह इंग्लिश में ड्राफ्ट करने के लिए कहा है, अब फिर से दूंगा?

जवाब : अब उन्होंने कहा है तो पत्र नगर आयुक्त के पास जरूर भेजा होगाये पता करके बताऊंगा.

3. सवाल : आप कह रहे हैं कि हमने बीएचयू से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक ऐसा बीएचयू की तरफ से तो नहीं कहा गया है?

जवाब : बीएचयू से संपर्क किया गया है कि नहीं, ये आपको पूछकर अपडेट कर पाऊंगा और जो भी टैक्स ड्यू है उसमें विधिक प्रकिया अपनाई जाएगी.

4. सवाल : जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल कहते हैैं कि जबसे मैं आया हूं तबसे भ्रष्टाचार खत्म हो गया है, जबकि यहां के भ्रष्टाचार से पहले पब्लिक परेशान थीआपको लगता नहीं कि निगम की कार्यशैली पर राजेश अग्रवाल सवाल उठा रहे हैं.

जवाब : अब इस संबंध में तो मैं कुछ नहीं कहूंगाइस मैटर को संज्ञान में लिया जाएगा.

5. सवाल : भेलूपुर जोन से बार-बार ये कहा जा रहा है कि इस साल मुझे 19 करोड़ का टारगेट दिया गया है, मैैं चैलेंज के साथ तीस करोड़ वसूल करूंगाजबकि गृह कर वसूली मामले में भेलूपुर तीसरे स्थान पर हैतो क्या आपके अधिकारी अतिउत्साहित नहीं हैं?

जवाब : चलिए वो तो टाइम के हिसाब से सामने आ जाएगाफिलहाल तो वो अतिउत्साही जरूर दिख रहे हैं.

6. सवाल : आपका नगर निगम बड़े-बड़े संस्थानों और होटलों को टैक्स चोर कह रहा है, तो क्या वे वास्तव में टैक्स चोर हैं?

जवाब : नहीं, किसी भी संस्थान या होटल को टैक्स चोर तब तक नहीं कह सकते, जब तक फैक्ट सामने न आ जाएअगर भेलूपुर के अधिकारी राजेश अग्रवाल ऐसा बोल रहे हैं तो उन्हें ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

भारत सरकार को पत्राचार नहीं किया हैअभी पत्र जो भेजना है उसे मैंने नगर आयुक्त के पास भेजा था, लेकिन उन्होंने मुझे हिंदी की जगह इंग्लिश में लिखने को बोला है.

राजेश अग्रवाल, जोनल अधिकारी, भेलूपुर

गृहकर निर्धारण के संबंध में नगर निगम एवं बीएचयू के मध्य सहमति नहीं बन पाई हैइस दिशा में सार्थक प्रयास जारी हैविचार-विमर्श का विकल्प खुला है.

डॉराजेश सिंह, पीआरओ, बीएचयू