वाराणसी (ब्यूरो)सात साल बाद एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने के लिए लैंड की तलाश पूरी हो चुकी हैडिपार्टमेंट अब करसड़ा में 20 एकड़ में सेंटर खोलने की योजना बना रही हैइस सेंटर के खुलने से यहां के हजारों यूथ स्किल डेवलपमेंट से लैस किया जाएगाएयरोप्लेन, ट्रेन, बस, मोबाइल बनाने से लेकर हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगाट्रेनिंग लेने के बाद फैक्ट्रियों में मैनपावर की कमी नहीं होगी.

एमएसएमई सचिव ने लिखा पत्र

एमएसमएई टेक्नालॉजी सेंटर खोलने के लिए 2016 में ही केन्द्र सरकार ने 200 करोड़ का बजट दिया था लेकिन विडंबना यह है कि यहां के एडमिनिस्ट्रिशेन को ऐसी जगह नहीं मिल रही थी जहां सेंटर खुल सकेइसके लिए यहां के एमएसएमई डिपार्टमेंट ने एमएसएमई मंत्रालय को कई बार पत्र लिखाइसके बाद मंत्रालय ने प्रदेश के एमएसएमई सचिव को पत्र लिखा हैएमएसएमई सचिव ने यहां के एडमिनिस्ट्रेशन को पत्र लिखकर एमएसएमई टेक्नालॉजी सेंटर खोलने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी को कहा

पहले राजातालाब में हुआ या सर्वे

2016 में दो सौ करोड़ का बजट आने के बाद एमएसएमई टेक्नालॉजी सेंटर खोलने के लिए राजातालाब में एमएसएमई डिपार्टमेंट ने सर्वे किया था, लेकिन वहां पर बात नहीं बनीइसके बाद जमीन की तलाश जारी है। 20 एकड़ एरिया में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर बनना हैअब करसड़ा में 20 एकड़ लैंड मिल गया है लेकिन अभी संशय बरकरार है.

अब तक नहीं खुला सेंटर

खुद एमएसएमई डिपार्टमेंट का कहना है कि वाराणसी में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर ओपेन हुआ होता तो कई स्टूडेंटस यहां से ट्रेनिंग लेकर निकले होतेअफसोस है कि अभी तक डिपार्टमेंट सेंटर खोल नहीं सकाटेक्निकल ट्रेनिग सेंटर वाराणसी में खोलने का उद्देश्य यह था कि क्लास 8 से लेकर बीटेक करने थाले स्टूडेंटस को टेक्निकल सेक्टर से अपडेट किया जाना थाइनमें लेदर, इंजीनियरिंग, मशीनरी सहित तमाम इंडस्ट्री के लिए जरूरी डाइज, उपकरण बन्नए भी सकते, इसके अलावा फैब्रिक्स टेक्सटाइल्स, होजरी, समेत तमाम औद्योगिक इकाइयों और इंडस्ट्रीज में प्रयोग होने वाली डाइज, मोल्ड व उपकरण भी तैयार होते.

कई तरह के ट्रेनिंग कोर्स

टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर को हैदराबाद, कानपुर, बंगलूरू की तर्ज पर बनना था, ताकि यहां के स्टूडेंटस जो इन शहरों में जाकर टेक्निकल की पढ़ाई कर रहे है वह यही पर रहकर टेक्निकल की पढ़ाई कर सकेइनमें डिप्लोमा टूल एंड डायमेकिग, डिप्लोमा इन मेकाट्रानिक, डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इसके अलाव आईटीआई, फीटर के शार्ट टर्म कोर्स भी चलाए जातेकई स्टूडेंटस एयरो प्लेन के पार्ट्स से लेकर ट्रक के पार्ट्स और ट्रेन के पास और डिजाइन तैयार करने को ट्रेनिंग दी जाती इसके लिए बकायदा सापटवेयर भी डेवलप किया जात, लेकिन सारा का सारा प्लान अधर में लटका हुआ है.

करसड़ा में लैंड की तलाश की जा रही हैकृषि अनुसंधान विभाग से पत्राचार चल रहा हैहां, सेंटर ओपेन हुआ रहता तो कई स्टूडेंटस को काम मिलता और बेरोजगारी दूर होती

हिमांशु कुमार, कस्टोडियन, एमएसएमई डिपार्टमेट