वाराणसी (ब्यूरो) बनारस में नामिनेशन के साथ चुनावी माहौल गर्म हो गया हैबड़े नेताओं का आगमन भी शुरू हो गया हैअंतिम फेज में 7 मार्च को मतदान होने के कारण 20 फरवरी से सभी प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों की रैली, रोड़ शो, जनसभा, जनसंपर्क का दौर चलने लगेगाइसी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैचुनावी सभा और हेलीपैड के लिए जिला प्रशासन ने स्थानों का चयन कर लिया हैयहां प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम करने होंगे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम (प्रशासन) रणविजय सिंह ने बताया पिंडरा विधानसभा के लिए नेशनल इंटर कॉलेज मैदान, जूनियर हाई स्कूल मैदान फूलपुर, अमरनाथ डिग्री कॉलेज मैदान कठिरांव, राम बाबा इंटर कॉलेज मैदान सिंधोरा, देव मूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दवेधुआ,

तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई, नंदन ब्रह्म मैदान कुरु, बद्री नारायण इंटर कॉलेज कनियर, लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर, अजगरा में काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ, गोकुलधाम लान, मैरिज हाउस काजीसराय हरहुआ,

प्राथमिक विद्यालय नवलपुर (पिंडरा) स्थित चौरा माता मंदिर के मैदान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनारी स्थित खेल का मैदान, आदर्श इंटर कॉलेज चोलापुर, वीर लोरिक इंटर कॉलेज धरेश्वरी गोसाईपुर मोहांव, सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर कला का खेल मैदान व राजबाड़ी स्थित एयर स्ट्रिप को हेलीपैड का चयन किया गया है

शिवपुर विधानसभा के डॉभीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्थल बड़ालालपुर, भगवती धाम इंटर कॉलेज खरगीपुर, खेल का मैदान ग्राम सरैया, श्री खंडेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज चांदपुर, रामलीला का मैदान लोहता, श्री गांधी इंटर कॉलेज गौरा कला, इंटर कॉलेज बरियासनपुर, श्री सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर, कच्चा बाबा इंटर कॉलेज मैदान, विद्या विहार इंटर कॉलेज सलारपुर, काली मंदिर सीवो और रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज, पीएसी मैदान भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू सूर्य सरोवर के पास, सेंट जॉन्स स्कूल मड़ौली, जगतपुर डिग्री कॉलेज, एसएमएस स्कूल खुशीपुर सगहट व कोरौता बाजार (पटेल तालाब) को चयनित किया गया है

शहर उत्तरी विधानसभा में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तेलियाबाग, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज नदेसर, उदय प्रताप डिग्री कॉलेज, श्री महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ, पुलिस लाइन कचहरी, शास्त्री घाट कचहरी, साईं उपवन भोजूबीर-सिंधोरा मुख्य मार्ग, जानकी वाटिका सारनाथ पहडिय़ा, वशिष्ठ उपवन अकथा बेनीपुर, राधेमोहन लान पहडिय़ा, शिवपुर स्टेडियम, आवास विकास कॉलोनी ग्राउंड प्रेमचंद नगर और शहर दक्षिणी विधानसभा में रामलीला मैदान माता बागी कोनिया आदमपुर, डीएवी डिग्री कॉलेज का मैदान, कोनिया मैदान, नेशनल इंटर कॉलेज पीलीकोठी, चंदन शहीद मस्जिद राजघाट, कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज सेवा विद्यालय ईश्वरगंगी, बसंत कॉलेज खेल का मैदान राजघाट, जया गार्डन जीटी रोड गोलगड्डा, भैंसासुर घाट चयनित किए गए हैं.

कैंट विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा जी पोखरा रामनगर, लंका मैदान रामनगर, पीएसी खेल मैदान रामनगर, सम्पूर्णानंद स्टेडियम सिगरा, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम कैन्ट, प्रभुनाथ इंटर कॉलेज रामनगर, पीएसी ग्राउंड रामनगर, बीएचयू परिसर, सीएचएस ग्राउंड कमच्छा, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर, जयनारायण इंटर कॉलेज रेवड़ी तालाब और सेवापुरी विधानसभा में श्री जुड़ावन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीषमपुर सेवापुरी, जनता इंटर कॉलेज खोचवा आराजीलाइन, कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी, नेताजी इंटर कॉलेज बरकी, हाथी बरनी इंटर कॉलेज हाथी, किसान इंटर कॉलेज मिर्जामुराद व सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर बनकट का चयन किया गया है

मीटिंग हॉल भी चयनित

रोहनियां विधानसभा में जगतपुर डिग्री कॉलेज का हाल, सेंट जॉन्स स्कूल मंडौली, वाराणसी उत्तरी में बैंक्वेट हॉल आशापुर व बैंक्वेट हॉल परेड कोठी, सेवापुरी में सेवा भारती उत्तर बुनियादी इंटर कॉलेज का हाल मीटिंग हॉल चिह्नित किया गया है.

प्रेक्षकों के लिए लाइजन अधिकारी तैनात

निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों के लिए लाइजन अधिकारी, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), आशुलिपिक समेत तकनीकी स्टाफ भी तैनात किया गया हैसामान्य प्रेक्षक पिंडरा के लिए मुख्य नगर लेखा परीक्षक अधिकारी संजय प्रताप सिंह, अजगरा के लिए सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) विपिन कुमार नाग, शिवपुर के लिए कर निर्धारण अधिकारी (नगर निगम) रामेश्वर दयाल, रोहनियां व शहर उत्तरी के लिए अधिशासी अभियंता (नगर निगम) लोकेश कुमार जैन, शहर दक्षिणी व वाराणसी कैंट के लिए सहायक अभियंता (पीडब्ल्यूडी) स्तुति मौर्य और सेवापुरी के लिए सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) अनुज कुमार को लाइजन अफसर बनाया गया हैइसके अलावा व्यय प्रेक्षक पिन्डरा, अजगरा व शिवपुर के लिए आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, रोहनियां, शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी के लिए पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव और वाराणसी कैंट व सेवापुरी के लिए सहायक अभियंता (पीडब्ल्यूडी) जेपी सिंह को लाइजन अफसर की जिम्मेदारी दी गई हैवहीं, पुलिस प्रेक्षक के लिए आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह और केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक के लिए पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी को यह जिम्मा दिया गया है.