वाराणसी (ब्यूरो) चुनावी रण के दौरान सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में बुधवार को राजनीति के धुंरधंर का जमावड़ा होगाहर दिग्गज संत से आशीर्वाद लेकर अपनी जीत सुनिश्चित करेंगेजयंती के मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, चंद्रशेखर रावण का सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर आना तय हैयही नहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आ सकते हैं

मत्था टेक प्रचार में निकलेंगे

भाजपा कार्यालय के अनुसार योगी आदित्यनाथ सुबह करीब पौने नौ बजे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचेंगेमंदिर में मत्था टेकने के बाद वह चुनाव प्रचार को निकल जाएंगेइसी प्रकार प्रियंका गांधी सुबह साढ़े 11 बजे के करीब सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचेगीइसके कुछ समय बाद राहुल गांधी भी वहां पहुंचेंगेफिर दोनों नेता मंदिर के समीप सत्संग स्थल पर पहुंचेगेवहां रविदासियों को संबोधित करेंगेरविदास मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी सतपाल विर्दी ने इन लोगों के आने की सूचना की पुष्टि की हैइसमें से कई नेता पहले भी संत रविदास के समक्ष मत्था टेक चुके हैंसंत रविदास मंदिर सबसे अधिक बार आने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, जो चौथी बार आ रहे हैंराहुल गांधी 2011 में मत्था टेकने के बाद लंगर भी छक चुके हैंप्रियंका भी मंदिर में मत्था टेकने के बाद जयंती में शिरकत कर चुकी हैं

प्रशासन चौकन्ना

एक साथ कई बड़े नेताओं के रविदास मंदिर आने को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गया हैडीएम कौशल राज शर्मा मंगलवार को रविदास मंदिर पहुंचे और मंदिर प्रबंधन तथा प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कीउन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वीवीआईपी के आने और पार्किंग की व्यवस्था पर मंदिर के वीआईपी हाल में चर्चा की

डीएम ने दिए कई निर्देश

डीएम कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को सीर गोवर्धन पहुंचकर संत रविदास जयंती की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियामुकम्मल साफ सफाई के इंतजाम संग पर्याप्त मात्रा में सैनीटाइजर व मास्क की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दियायातायात विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य का निर्देश दियाजुलूस के आगे एक मोबाइल टीम रखने को कहा.