वाराणसी (ब्यूरो)संत रविदास जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर की धूल सिर माथे लगा कर भक्तों का जत्था गुरुवार को अपने घरों को लौट गयागुरु का जन्मोत्सव मनाने के बाद प्रस्थान का सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआइस दौरान रविदासिया संगठन की बैठक में बताया गया कि वर्ष 2010 में संगठन का गठन किया गया थाअब तक संगठन से 12 करोड़ लोग जुड़ चुके हैंएकता की ही ताकत है कि आज जयंती में सभी राजनीतिक दलों के लोग संत दरबार में मत्था टेकने आ रहे हैं.

रवाना हुए धर्म प्रमुख

रविदासिया प्रमुख संत निरंजन दास के साथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था दोपहर में रवाना हुआसंत निरजंन दास मंदिर ने संत रविदास की प्रतिमा को नमन कियासंत मनदीप दास और संतों के साथ ही ट्रस्ट केएल सरोये, निरंजन चीमा, मैनेजर रनवीर ङ्क्षसह और श्रद्धालुओं के साथ कैंट स्टेशन के लिए निकले और विशेष ट्रेन से पंजाब के लिए प्रस्थान कर गए

फिर मिलने का वादा

वापस लौटने से पहले श्रद्धालुओं ने गले मिल कर एक दूसरे को विदाई दीअगले साल फिर मिलने का वादा कियाइस दौरान बिछोह की पीड़ा पलकों की कोरें गीली कर गईअब दूसरी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रैदासी भक्तों को लेकर पंजाब लौटेगीज्यादातर भक्त और सेवादार अन्य ट्रेनों और बस तथा निजी वाहनों से काशी से वापसी शुरू कर दिए हैंहफ्ते भर से दिन रात मंदिर, पंडालों और मेला क्षेत्र में चल रही चहल पहल कम होगी

पदाधिकारियों की बैठक

संत रविदास जयंती के संपन्न होने के बाद रविदासिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव वाघमारे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा मंदिर के संत मनदीप दास ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंदिर में एक बैठक कीइसमें संत की जन्मस्थली के विकास और रविदासिया के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा की गईसंत मनदीप दास ने बताया कि 2010 में रविदासिया संगठन की घोषणा हुई और 12 सालों में लगभग 12 करोड़ लोग जुड़ चुके हैंआज संगठन की मजबूती और एकता का परिणाम है कि राजनीतिक दलों के लोग भी श्रद्धा के साथ संत दरबार में मत्था टेकने आते हैं.

प्रशासन का जताया आभार

मंदिर के प्रमुख संत गद्दीनशीन 108 संत निरंजन दास ने सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार जताते हुए देश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैंसंत निरंजन दास ने आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ ही एकता के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देते हुए कहा कि सत-संगत मिल रहिए माधव जैसे मधुप मखीरा मधुमक्खी जैसे एक छत्ते में मिलकर रहती है उसी प्रकार एकसाथ रहना चाहिएट्रस्टी केएल सरोये ने कहा कि प्रशासन कच बड़ा अच्छा सहयोग रहा और सुरक्षा व्यवस्था भच् काफी अच्छी रही.

सेवा कर रहे सेवादार

मंदिर के पास आधा दर्जन की संख्या में सेवादार मेले में आये लोगों के जूते में पालिस कर रहे थेफटे जूते और चप्पल की सिलाई करने वाले सेवादार इस कार्य को अपने संत की जन्मस्थली पर सेवा का पुण्य मानते हैं.

मेले में की खरीदारी

जयंती में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालु घर वापसी के पहले दुकानों से कुछ न कुछ खरीदारी करते दिखे.इनका मानना है कि ये संत रविदास की जन्मस्थली का प्रसाद हैयहां न आने वालों को प्रसाद के रूप में देते हैंश्रद्धालु यहां से खरीदी कोई एक वस्तु को अपने पूजा घरों में रखते हैं.