वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में सोमवार को करीब डेढ़ महीने बाद क्लास 1 से 8वीं तक के स्कूल ओपन हुएशहर समेत जनपद के 1343 परिषदीय और 1350 प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट की उपस्थित से कैंपस व क्लास गुलजार रहेसोमवार को प्राइवेट और सरकारी स्कूल्स में स्टूडेंट के प्रवेश और स्टडी के दौरान कोविड प्रोटॉकाल के अनुरूप थर्मल स्कैनिंग, हैैंड सैनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अप का कड़ाई से पालन किया गयापहले दिन प्राइवेट स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 65 फीसदी, सरकारी स्कूल में 35 से 40 फीसदी रहीप्रिंसिपल्स का दावा है कि दो-तीन दिन में ओवरआल स्टूडेंट की उपस्थिति 70 फीसदी से अधिक हो जाएगीऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.

मिले फ्रेंड तो मुस्कुराए बच्चे

मंडे को स्कूल्स पहुंचे स्टूडेंट्स फ्रेंड्स से मिले तो चेहरे पर चमक आ गईहालांकि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की सख्ती के कारण वे एक-दूसरे के गले नहीं लग सके, लेकिन आपस में बातचीत में पूरे मंथ क्या किया कि जानकारी ले लीकई स्टूडेंट्स कहते सुने गए, वॉव, अब आएगा मजा, बोर हो रहे थे यारघर में पड़े-पड़े क्या करें, यह समझ में ही नहीं आ रहा था

ऑनलाइन क्लासेस के डाउट्स को दूर करने की कोशिश की जा रही हैस्टूडेंट भी तैयार हो जाएं कि हमारे पास महज वन मंथ शेष है और सभी सब्जेक्ट के सेलेबस को कवर करना है

रचना श्रीवास्तव, डायरेक्टर, सिल्वर ग्रोव स्कूल

छोटे बच्चों के स्कूल खुलने से बच्चे जो घर पर स्वकेंद्रित हो गए थेवह स्कूल आने पर अपने सहपाठियों से मिलेंगेइससे उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा.साथ ही बौद्धिक के साथ शारीरिक विकास भी खेलकूद आदि में भाग लेने से होगा.

पुष्प अग्रवाल, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसो.