वाराणसी (ब्यूरो)पति को छोड़कर आशिक को अपनाने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैैंटमाटर का भाव भले ही बाजार में भाव खा रहा हो, मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा ज्योति मौर्या की स्टोरी की हो रही हैफेसबुक हो या इंस्टाग्राम या ट्विटर हैंडल हर जगह इन्हीं पति-पत्नी की कहानी ट्रेड कर रही हैइसमें कोई सूर्यवंशम के हीराठाकुर के क्लिप्स तो कोई ज्योति के पति आलोक कुमार के रोते हुए क्लिप्स को शेयर कर चटकारे ले रहा हैयहीं नहीं अब तो ज्योति के खिलाफ साक्ष्य दिखाने वालों की भी झड़ी लग गई हैकहीं ज्योति और उसके प्रेमी के पर्सनल वाट्सएप चैट शेयर हो रहे तो कहीं पति-पत्नी के बीच हॉट-टॉक का वीडियो वायरल किया जा रहा हैचलिए बताते हैं कि घर से निकलकर सोशल मीडिया पर छाए इस झगड़े को लेकर कौन क्या कह रहा है

वर्ष 2010 में हुई थी शादी

बता दें कि ज्योति मौर्या मूल रूप से बनारस के चिरईगांव की रहने वाली हैंइनकी शादी 2010 में आलोक मौर्या से हुई थीपत्नी की हसरत पूरी करने के लिए उसने उसे अपनी छोटी सी कमाई से पढ़ायाएसडीएम ने इसका श्रेय अपने पति और ससुरालियों को दियालेकिन, प्रेमी मिलने के बाद सब दुश्मन बन गए और दहेज, उत्पीडऩ और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया

बबुनी के लागल बा शहर के हवा

बुबुनी के लागल बा शहर के हवा औरी पढ़ावा, कहली की गउए में नमवा लिखावा औरी पढ़ावाएसडीएम पत्नी और सफाईकर्मी पति के झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर यह गाना काफी ट्रेंड कर रहा हैइस प्लेटफार्म पर हर तीसरा पोस्ट और हर दूसरी रील में इस घटना और गाने का जिक्र हो रहा हैइसके अलावा 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में बस कंडक्टर हीराठाकुर की भूमिका में अमिताभ बच्चन व उनकी आईएएस पत्नी के क्लीप को भी उड़ेल दिया गया है

नेहा सिंह राठौर भी दे रही ज्ञान

इस मसले पर पोस्ट करने वालों में अब समय-समय पर सुर्खियों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर भी कूद पड़ी हैंवे अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहती हैं कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाली पार्टी के सांसद ने तो पहले ही गाकर चेता दिया था कि लड़कियों को ज्यादा मत पढ़ाओ, लेकिन उनकी बातों को बहुत लोड नहीं लिया गयाहालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कई उदाहरण भी हैं जिसमें पुरुष भी सफल होने के बाद पत्नियों को छोड़ा हैअब उनका इशारा किधर और किस पर है ये वहीं जानें

ट्विटर पर हैश टैग ज्योति मौर्या

-विवेक ज्योति मौर्या और निशा बांगरे का फोटो ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ये दोनों महिलाएं आज सफल हैंबस फर्क इतना है कि ज्योति के पति ने एसडीएम बनने के बाद छोड़ा और निशा बांगरे ने पति के लिए एसडीएम की नौकरी छोड़ीक्या एक महिला की वजह से सब महिलाओं को कसूरवार समझें

-प्रेम सिंह एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहते हैं कि पत्नी को एसडीएम बनाया और वो बड़े ऑफिसर के लिए उसे छोड़ गईलड़की तब तक तुम्हारे साथ है जब तक उसे तुमसे बेस्ट नहीं मिल जाताइसलिए बेस्ट बनो, उससे बेस्ट मिलेगी

-वहीं नीतिश मौर्या ने अपना वाट्सएप चैट ट्वीट करते हुए लिखा है उनकी गर्ल फ्रैंड बोली मुझे यूपीएससी करना हैपैसा दे दो एसडीएम बनने पर लौटा दूंगी और शादी भी तुमसे कर लूंगीमैंने नंबर ही ब्लॉक कर दिया

-संपतलाल ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि एक पढ़ी-लिखी कामयाब महिला अपने लिए हमेशा कामयाब मर्द ढूंढ़ती है, इसलिए कामयाब बनो, महिला तुम्हारे पीछे भागेगी

-विजय शंकर सूर्यवंशम फिल्म का एक क्लीप पोस्ट करते हुए लिखते हैं सूर्यवंशम-2 ज्योति मौर्या

फेसबुक पर भी लिए जा रहे चटकारे

-फेसबुक पर दृष्टि इंस्टीट्यूट की तरफ से एसडीएम पत्नी के पति का रोते हुए मार्मिक वीडियो शेयर किया गयाइसे एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और 4 हजार ने लाइक किया

-वहीं मनीषा कुमारी लिखती हैं कि इस लड़की ने उस सभी लड़कियों के लिए कामयाबी के दरवाजे बंद कर दिए, जो शादी के बाद ससुराल में पढ़ लिखकर अपना करियर बनाना चाहती हैंलाखों लड़कियों का भविष्य चौपट कर दिया इसने.

-रिश्तों का एहसास अपने वाल पर ज्योति व उनके पति की फोटो शेयर करते लिखा कि जब पद प्रतिष्ठा दोनों मिल जाता है तो इंसान अपनी औकात भूल जाता है.

-मुकेश मोहन सिंह ने अपने वाल पर एसडीएम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि क्या वजह हैकुछ लड़कियां बाप की गरीबी बर्दाश्त करती हैं, लेकिन पति की नहीं कर पातीं

-वहीं दीपक कुमार लिखते हैं कि कभी-कभी कुछ मर्द भी जला दिए जाते हैंउस दहेज की आग में, जो उन्होंने कभी मांगा ही नहीं होता

-डैट विज भी फन की ओर से लिखा गया कि उसने उसे एसडीएम बनाया फिर भी छोड़ गई, और तुम्हें लगता है कि तुम्हारी वाली 239 के रिचार्ज से जिंदगी भर तुम्हारे साथ रहेगी.