वाराणसी (ब्यूरो)साल 2022 को खत्म होने में महज 10 दिन बचे हैंइसके बाद नए साल 2023 का आगाज होगाइससे पहले लोगों ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पार्टी की प्लानिंग शुरू कर दी हैदो साल ब्रेक लगने के बाद इस बार लोगों में जबर्दस्त उत्साह हैकई जगहों पर कार्यक्रमों के अयोजन शुरू भी हो गए हैंक्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर जगह-जगह पार्टी और विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ेगीऐसे में साल के लास्ट सेवन डे लास्ट व आने वाले वाले साल के फस्र्ट फाइव-डे पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं हैहालांकि इस चुनौती से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने प्लानिंग कर ली है

अनुमति होगी जरूरी

क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को जनपद के गिरजाघरों व सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हैसाथ ही 31 दिसंबर की रात को क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, पार्क, होटल में होने वाले न्यू ईयर प्रोग्रामों पर पुलिस की नजर रहेगीइसके मद्देजनर पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। 25 दिसंबर को गिरजाघरों के बाहर सुरक्षा को चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगीबिना अनुमति के आयोजन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

धाम में टूटेगा रिकार्ड

नए साल पर काशी में एक तरफ धमाल तो दूसरी तरफ श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिएभक्तों की लंबी कतार लगेगीइसकी तैयारियों में पुलिस, प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन जुटा हैमंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि नए साल के पहले दिन ही पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के धाम में हाजिरी लगाएंगेयह सिलसिल करीब पांच जनवरी तक जारी रहेगापिछले साल एक जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालु आए थेइस बार ये रिकार्ड टूट सकता है

न्यू ईयर पर कमिश्नरेट पुलिस की प्लानिंग को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से विशेष बातचीत कीन्यू ईयर को लेकर क्या है प्लान, आप भी जानिए.

सवाल : न्यू ईयर को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की क्या तैयारी है.

जवाब : क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी कर ली हैबनारस की जनता की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी हैलोग देर रात बिना डर व भय के न्यू ईयर सेलिबे्रट करें

सवाल : महिला की सुरक्षा को लेकर प्लान है

जवाब : महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीर हैसभी आयोजन स्थलों पर महिला आरक्षियों की तैनाती की जाएगीपूरे शहर में एंटी रोमियो दस्ता भी भ्रमण करता रहेगापीआरवी भी गश्त पर रहेगी

सवाल : सड़कों पर अक्सर खासकर युवा हुड़दंग करते हैं

जवाब : इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगासड़कों पर पुलिस के साथ पीएसी जवान भी तैनात रहेंगेन्यू ईयर प्रोग्राम के लिए एक कम्पनी पीएसी भी बुला ली गई है

सवाल : कमिश्नरेट का दायरा बढऩे से चुनौती ज्यादा होगी

जवाब : ऐसा नहीं हैजहां भी कार्यक्रम होंगे, वहां महिला आरक्षियों व पुरुष आरक्षियों को मुस्तैद रहेंगेथाना क्षेत्रों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं

सवाल : नये साल विश्वनाथ धाम में भी भीड़ उमड़ेगी, उसे लेकर क्या इंतजाम है.

जवाब : विश्वनाथ धाम में हर दिन भीड़ आ रही हैनये साल भीड़ ज्यादा रहेगी, उसे लेकर धाम में तैनात पुलिस अलर्ट हैएक-दो दिन पहले क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग पुलिस को दी जाएगीलोगों से अच्छा व्यवहार करने के लिए भी पुलिस को ट्रेंड किया जाएगा.