वाराणसी (ब्यूरो)अक्टूबर में बनारस आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के सामने शहर को बेहतर दिखाने का नगर निगम का प्रयास तेज हो गया हैबनारस नगर निगम अपनी साख बनाने और बेहतर रैैंक हासिल करने के प्रयास में जुट गया है.ऐसे में वाराणसी नगर निगम के द्वारा शहर की सड़कों पर स्वच्छता को बरकार रखने और लोगों को एक व्यापक मार्केट देने के लिहाज से मार्केट प्लाजा बनाने का काम चल रहा हैइसके लिए नगर निगम की तरफ से दो लोकेशन का चयन भी कर लिया गया है.जहां पर स्ट्रीट फूड मार्केट प्लाजा को डेवलप करने का काम किया जायेगा.इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे तो एक तरफ शहर में साफ सफाई होगी तो दूसरी तरफ लोगों को एक ही प्लेस पर समस्त प्रकार की खाने पीने की चीजें आसानी से अवलेबल हो जायेंगी.

इंदौर से लिया है कांसेप्ट

एमपी की शाइन सिटी विगत कई वर्षो से स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर है तो वहीं एमपी के स्टेट कैपिटल भोपाल भी टाप टेन में रहती हैस्ट्रीट फूड प्लाजा को डेवलप करने का कार्य नगर निगम ने इंदौर और भोपाल के नगर निगमों से संयुक्त रूप से लिया हैइंदौर में 12 नंबर,35 नंबर नाम से स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट है.ठीक उसी प्रकार से भोपाल में 33 नंबर,37 नम्बर,39 नंबर स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट हैउसी प्रकार से बनारस में जो स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट बसाने की तैयारी चल रही है वह बनारस के सीरियल नंबर 65 के नाम से होगी.जिसे 65 नंबर स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट के नाम से जाना जायेगा.

दो लोकेशन पर 4 हजार दुकानें

विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों और पकवानों से लेकर घरेलू आइटम की समस्ट दुकानों को स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट में स्पेस दिया जायेगा.इससे इन मार्केट में आने वाले लोगों को एक ही मार्केट के अंदर उनकी समस्त प्रकार की जरूरत की चीजें आसानी से मिल जाया करेंगी.ऐसे में नगर निगम के द्वारा मार्केट को डेवलप करने के लिए भेलूपुर रविन्द्रपुरी मार्केट के साथ ही सिगरा से लेकर शहीद उद्यान के लोकेशन का चयन किया हैइन दोनों लोकेशन पर एक साथ ही 4 हजार से ज्यादा दुकानों को लगाने की जिम्मेदारी होगी.

साफ सफाई करेंगे दुकानदार

इंदौर शहर की तर्ज पर सुबह के 7 बजे के पहले की साफ-सफाई नगर निगम के द्वारा कर दी जायेगी.इसके बाद इन मार्केट में आम दुकानें रोजाना की भांति संचालित होंगी.इसके बाद स्ट्रीट फूड प्लाजा मार्केट की जिम्मेदारी होंगी कि सुबह की साफ-सफाई के बाद रात को दुकान बंद करने तक इन मार्केट की साफ -सफाई हर वक्त कर सकें.जिससे कि मार्केट के आस पास से लेकर उसके दूर दराज तक इलाके तक कोई गंदगी नही दिखाई दे.इसके लिए नगर निगम की तरफ बकायदा मार्केट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से शपथ पत्र भी लिया जायेगा.

65 बाजार में लाइटिंग की भी जिम्मेदारी दुकानदारों की

65 बाजार के नाम से बनारस में डेवलप होने वाली इस नई मार्केट में नगर निगम की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ ही समस्त स्ट्रीट वेंडर्स को भी मौका दिया जायेगा जो इस मार्केट में अपनी दुकान लगाना चाहेंगे.इस 65 नंबर मार्केट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर निगम की कुछ शर्तो को आवश्यक तौर पर मानना होगा.जिसमें उन्हें साफ सफाई से लेकर नाले की साफ सफाई के लिए भी ध्यान देना होगा.इतना ही नही मार्केट की स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर संबधित विभाग से सम्पर्क करते हुए उसे तत्काल रूप से ठीक कराने की भी जिम्मेदारी इनकी होगी.इससे नगर निगम का मानना है कि साफ-सफाई में नगर निगम को काफी हद तक सहूलियत हो जायेगी.

65 नम्बर मार्केट को शहर में डेवलप करने के लिए एमपी के शहरों से लिया गया है.इसकी मदद से एक बेहतर मार्केट के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था में काफी सुधार होगा.इसके साथ ही आम लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक मार्के ट भी होगी.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ,नगर निगम