वाराणसी (ब्यूरो)चौकाघाट के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में बुधवार को लगे जॉब फेयर में दोपहर एक बजे तक नौ में छह ही कंपनियां पहुंच सकी थींमेले में पहुंचे युवाओं के प्रोफाइल और च्वाइस के हिसाब से पहुंची कंपनियों के पास जॉब्स नहीं थेसेल्स मार्केटिंग, एडवाइजर, प्राइवेट टीचर समेत अन्य फील्ड जॉब दिए जाने से कई युवा और युवतियां इन पदों के लिए कंपनी को सीवी देने से बचते रहेरितु ने बताया कि मेरी पहली पसंद ऑफिस और स्कोर जॉब थीलेकिन, फेयर में आई कंपनियों का जोर फील्ड, सेल्स और मार्केटिंग पर थावहीं युवकों के पास मनचाहे विकल्प नहीं होने से वे कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराये गए जॉब ऑप्शन में ही अपनी प्रायॉरिटी खोजते दिखेबीटेक, बीटीसी, एमए, बीएड, बीए, टेट पास, बीकॉम, इंटरमीडिएट, हाईस्कूल, आईटीआई आदि डिग्रियां लिए युवक-युवतियां यहां पर रोजगार की संभावनाएं तलाशते नजर आएसमय से पहले ही कई कंपनियों ने सामान समेत रवानगी ले लियायहां पहुंचे तकरीबन 400 में से कुल 71 युवाओं का चयन किया गया.

एचआर का इंतजार

जॉब फेयर में पहुंचे सैकड़ों युवक-युवतियों में कई को एलएंडटी कंपनी के एचआर का इंतजार थाउसके पास सबसे ज्यादा वेतन यानि 18 हजार रुपए प्रति महीने की जॉ़ब थीइस कंपनी का टेबल सुबह दस बजे से ही खाली था, जो दोपहर के एक बजे तक भी नहीं पहुंच सका थादूर-दराज यथा गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर और सेवापुरी आदि स्थानों से सफर कर आए युवाओं को बैरंग ही वापस जाना पड़ा.

समय से पहले काउंटर खाली

सुबह-सुबह कार्यालय के खुलते ही बनारस, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर आदि जनपदों के युवाओं का जमावड़ा शुरू हो गया थाकुछ कंपनियों ने अपने स्टाल पर युवाओं को नौकरी देने संबंधी प्रोसिजर में जुटे रहेलेकिन, दिन चढऩे के साथ कई टेबल एकदम से खाली हो गएकाउंटर एरिया में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थीपेयजल के लिए कई युवा भटकते दिखे.

जाब की आस में सुबह से लगी भीड़

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में मंगलवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में युवक और युवतियां पहुंचेजॉब प्रोफाइल का विवरण और शहर या अन्य क्षेत्र में कार्य करना है आदि की जानकारी के लिए युवक-युवतियां काफी समय एक कंपनी के स्टॉल से दूसरी कंपनी के स्टॉल तक भागमभाग करते रहेपरिसर में अभ्यर्थियों के बैठने और पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं गई.

सेलक्शन-रिजेक्शन पारदर्शी हो

जॉब फेयर में मुगलसराय के रविप्रकाश बीटेक और जौनपुर से पहुंचे ह्रïदय नारायण के पास एमए की डिग्री हैह्रïदय नारायण बताते हैैं कि जॉब के लिए यहां रजिस्ट्रेशन कर लिया जाता हैऑन द स्पॉट शैक्षिक प्रोफाइल के हिसाब से जॉब नहीं दिया जाता हैकुछ कंपनियों के एजेंट या कर्मचारी यहां से रजिस्ट्रेशन के बाद अपने हेड ऑफिस में बुलाते हैंवहां जाने पर फार्मेल्टी के नाम पर अनावश्यक परेशान किया जाता हैजॉब देने में देर करने वाली कार्य प्रणाली अपनाकर रोजगार के नए विकल्प तलाशने पर विवश कर देते हैं

डिग्री के हिसाब से नौकरी नहीं मिल रही हैफील्ड जॉब यहां है, लेकिन, सेलरी कम हैरहना-खाना और वाहन का खर्च कैसे निकल पाएगाये सब बातें अधिकारियों और कंपनी के एचआर को सोचनी चाहिए.

प्रिंस, बीसीए, रामनगर

अब रोजगार कार्यालय में कंपनी की टेबल पर जॉब के लिए चक्कर काट रहा हूंकोई मनपसंद की कंपनी नहीं आई है, जो मेरी प्रोफाइल के हिसाब से नौकरी दे सकेसुनने में रहा की एक कंपनी अभी रास्ते में है.

मिथिलेश, बीए-आईटीआई, रामनगर

जॉब फेयर में युवाओं को नौकरी मिल रही हैअच्छी बात हैलेकिन, कुछ कंपनी बनारस और लोकल में जॉब देने की बात कहकर सेलेक्शन के बाद नोएडा, राजस्थान और गुजरात भेजने की बात कहती है.

परीक्षित वर्मा, बीएससी, चेतगंज

एक कंपनी का एचआर रास्ते में है, उससे बात हुई हैवह पहुंच रहा हैजॉब फेयर में प्रोफ़ाइल के अनुसार युवाओं को नौकरी कंपनियां दे रही हैजो कंपनी तय समय पर नहीं पहुंची, उनसे जवाब तलब किया जाएगा.

दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, सेवायोजना ऑफिस, चौकाघाट