वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 से पहले से शहर को खूबसूरत बनाने और बनारस का कायाकल्प करने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा अब शहर की अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया हैऐसे में बनारस नगर निगम के विज्ञापन एवं लाइसेंस शुल्क ने शहर के 1250 ऐसे लोकेशन का चिन्हाकन किया है, जहां पर अवैध रूप से होर्डिंग लगवाई गई हैइनके खिलाफ सख्ती बरतने के लिए और हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने इनका चिन्हाकन कर लिया हैइसके साथ ही इनकी जियो मैपिंग भी कर ली हैइन अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

जानलेवा होर्डिंग भी हटेंगे

नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा विज्ञापन और अवैध होर्डिगों को हटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया हैइसी के साथ ही शहर के अंदर 25 ऐसी जगह का चिन्हाकन किया गया है जहां पर जानलेवा और खतरनाक मोड में जर्जर घरों की छतों पर लगाया गया हैइन्हें हटाने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा इनका सेलेक्शन कर लिया गया है और हटवाने के लिए भवन स्वांिमयों को प्रथमदृष्टया नोटिस दे दी गई है.

बिन लाइसेंस आधे से ज्यादा होर्डिंग

नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के अंदर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रही अवैध होर्डिंग का भी चिन्हाकन कर लिया गया हैइनको हटाने के लिए सबसे पहले इनके भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया हैसाथ ही अगर ये भवन स्वामी एक सप्ताह के अंदर स्वत: से इन अवैध होर्डिंग को हटा नहीं लेते हैं तो इन पर कार्रवाई करते हुए इन भवन स्वामिर्यों से खर्च को लेते हुए इन्हें हटाने के लिए कार्रवाई की जायेगी.

रेवेन्यू लास पर लगेगी लगाम

नगर निगम प्रशासन द्वारा विज्ञापन और होर्डिंग लगाने के लिए विज्ञापनदाताओं से शुल्क लिया जाता हैवास्तव में बताया जा रहा है कि शहर के अंदर अवैध रूप से पहले विज्ञापन और होर्डिंग के कारण नगर निगम प्रशासन को भारी राजस्व हानि का सामना करना पड़ रहा थाऐसे में नगर निगम प्रशासन ने इन राजस्व की भरपाई और अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए इन पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली हैआने वाले दिनों में सिर्फ अपने विज्ञापन प्वाइंट पर ही विज्ञापन करने की इजाजत देने वाला है.

ये है कार्रवाई की कैटेगरी

-अनाधिकृत साइज की होंिर्डंग

-बिना लाइसेंस प्रदर्शन की होर्डिंग

-जर्जर व खतरनाक होर्डिंग

-अवैध होर्डिंग

अवैध और अनाधिकृत रूप से शहर के विभिन्न इलाकों में लगी होर्डिंग का चिन्हाकन कर लिया गया हैइन्हें हटवाने और शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है.

अनुपम त्रिपाठी, प्रभारी, विज्ञापन एवं लाइसेंस शुल्क