वाराणसी (ब्यूरो)मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट सेवा बहाल कर दी गई हैइस घोषणा से साधारण यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगीकोविड- 19 के चलते भारतीय रेलवे की ओर से सामान्य श्रेणी सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

जारी किया गया आदेश

अनलाक के क्रम में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर द्वितीय श्रेणी में आरक्षण सेवा लागू किया गया थागाडिय़ों की सीमित संख्या और यात्रियों की अधिकता के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ाहालांकि, रेलवे बोर्ड ने सोमवार को नियमित ट्रेनों में अनारक्षित सेवा का ऐलान कर दियाइस बाबत सभी क्षेत्रीय रेलवे को जारी आदेश पत्र के अनुसार नियमित और पहले से बहाल मेल व एक्सप्रेस गाडिय़ों में अनारक्षित टिकट की बिक्री की जाएगी.

ये ट्रेनें होंगी छूट से बाहर

जबकि होली -डे स्पेशल ट्रेने छूट के दायरे से बाहर रहेंगीयह पुनर्बहाली किसी ट्रेन के अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगाअथवा जिस दिन कोई आरक्षण नहीं है उस दिन से भी इसे लागू कर दिया जाएगाइसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई हैरेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर खोलने की व्यवस्था की गई हैवहीं, कर्मचारियों के ड्यूटी रोस्टर में भी बदलाव किया गया है.

बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस का डायवर्जन बढ़ा

बनारस स्टेशन से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली गाड़ी संख्या - 12168 बनारस - एलटीटी एक्सप्रेस के डायवर्जन में बढ़ोतरी कर दी गई हैनैनी- प्रयागराज छिवकी के मध्य निर्माण कार्य के चलते यह ट्रेन 13 मार्च तक कैंट स्टेशन की बजाय परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस- माधोङ्क्षसह-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी

निरस्त रहेगी दुर्ग-नौतनवा

रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर मंडल के छुला-अन्नुपुर रेल खंड में नॉन इंटरलॉङ्क्षकग कार्य के कारण उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से गुजरने गाडिय़ों में गाड़ी सं.18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दो मार्च बुधवार एवं चार शुक्रवार को एवं गाड़ी सं.18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से चार से छह मार्च रविवार को निरस्त रहेगी.