नई दिल्ली (एजेंसियां)। Live Vizag Gas Leak: विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई, गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा। इस घटना पर एनडीएमए के सदस्यों और एम्स के निदेशक के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रधान ने कहा, 'यह घटना रात में 2:30 बजे हुई। शुरू में, लोग गले में जलन, त्वचा की जलन और विषाक्त गैस की गंध से प्रभावित थे। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की। प्रारंभिक प्रतिक्रिया स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन सेवाओं की थी।' उन्होंने कहा, 'सुबह करीब 5:30 बजे विशाखापत्‍तनम में तैनात स्थानीय एनडीआरएफ इकाई को सूचित किया गया। वे 30 मिनट में घटनास्थल पर थे। उन्होंने दो कार्य किए - कारखाने के अंदर गैस को बेअसर करना और कारखाने की साइट के पास के ग्रामीणों को बाहर निकालना।' आज सुबह विशाखापत्तनम में आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में स्टाइरीन गैस रिसाव हुआ था। प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ इकाई इलाके में तब तक रहेगी, जब तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ जाती। पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।'

गैस रिसाव के कारण रेल सेवाएं बाधित

विशाखापत्तनम में एक रासायनिक कारखाने से गैस रिसाव ने गुरुवार को लगभग 45 ट्रेनों की आवाजाही बाधित कर दी - नौ श्रमिक स्पेशल और बाकी मालगाडि़यां - के रूप में रेलकर्मियों ने अपनी आँखों में जलन और सांस की तकलीफ की शिकायत की। विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम उत्तर रेलवे स्टेशन (SCMN) में, केमिकल फैक्ट्री के पास, 8:35 बजे और 12:00 बजे के बीच ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं, जिससे कई ट्रेनें फंसी हुई हैं और अधिकारियों को कई का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा। COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण देश में यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। लेकिन रेलवे ने मालगाड़ियों के अलावा, लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और तीर्थयात्रियों को गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। गैस रिसाव के कारण कम से कम नौ श्रमिक स्पेशल और 36 माल गाड़ियां प्रभावित हुईं, इस हादसे ने 11 लोगों की जान ले ली और एक हजार लोग बीमार हो गए। सुबह-सुबह गैस रिसाव ने अबू रोड-विशाखापट्टनम प्रवासी विशेष की सेवा को बाधित कर दिया है।

मदद के लिए पहुंची भारतीय नौसेना की टीम

भारतीय नौसेना की टीमों ने गुरुवार की सुबह के दौरान विजाग में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के पास गैस रिसाव से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए लगभग 50 ब्रीदिंग सेट और संबंधित पोर्टेबल एयर कंप्रेसर के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला। भारतीय नौसेना ने विशाखापत्‍तनम स्थित किंग जॉर्ज हॉस्पिटल को पांच पोर्टेबल मल्टीफ़ेड ऑक्सीजन मैनिफ़ॉल्ड सेट प्रदान किए हैं, जिससे मेडिकल एडमिनिस्‍ट्रेशन को गैस रिसाव के कारण प्रभावित ग्रामीणों के इलाज में मदद मिलेगी। भारतीय नौसेना प्रभावित गांवों में एसडीआरएफ की मदद कर रही है। नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम (NDV) से तकनीकी टीमें आज सुबह से ही एलजी पॉलीमर्स विशाखापत्तनम से गैस रिसाव से प्रभावित मरीजों को बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए इंस्‍टालेशन में सहायता करने के लिए हॉस्पिटल में हैं।

800 लोग अस्पताल में हैं भर्ती

पीएम ने इस स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बात की "जो बारीकी से निगरानी की जा रही है।" गुरुवार तड़के विशाखापत्तनम में एक केमिकल प्लॉन्ट में गैस रिसाव के बाद कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। जिला मजिस्‍ट्रेट ने इसकी पुष्टि की है। जिस केमिकल फैक्ट्री में यह गैस रिसाव हुआ है, वह साउथ कोरिया की बैटरी निर्माता एलजी केमिकल लिमिटेड है। यह विशाखापत्तनम शहर से 14 किमी दूर स्थित है। इससे पहलेे आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने कहा था कि गैस लीक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। गैस लीक पर काबू पा लिया गया है। गैस के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों में से एक खूब सारा पानी पीना है। लगभग 800 लोगों को हॉस्पिटल ले जा या गया है। यह हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाने के लिए जांच होगी।

2.5 किमी दूर तक फैली गंध

विशाखापत्तनम शहर के सीपी आरके मीना ने एएनआई को बताया, 'गैस को बेअसर कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्टाइलिन गैस रिसाव हुआ था। हमें इस बारे में जानकारी मिली और हमने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया। हमने गांव को खाली कर दिया है। अब हम एक डोर-टू-डोर खोज कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अधिकांश वयस्कों ने गांव खाली कर दिया लेकिन कुछ महिलाएं और बच्चे वहीं फंस गए। उन्हें हमारी टीम ने बचा लिया।" सीपी आरके मीना कहते हैं, 'गैस रिसाव का अधिकतम प्रभाव लगभग 1 से 1.5 किमी के दायरे में था लेकिन गैस की गंध 2-2.5 किमी तक थी। लगभग 300 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया दिया गया है। एक एफआईआर दर्ज की गई है।'

वाइजैग रवाना होंगे सीएम

इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विशाखापत्तनम के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे जहां गैस रिसाव की घटनाओं से प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने कहा, "मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।" मुख्यमंत्री ने गैस रिसाव की घटना के बारे में जानकारी ली और जिले के अधिकारियों को जीवन बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपति ने शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गैस लीक हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, 'विशाखापत्‍तनम के निकट संयंत्र में गैस लीक जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है से दुख पहुंचा है। पीडि़तों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्य लाभ व सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं'।

Vizag Gas Leak: स्‍टाइरीन के संपर्क में आने से शरीर पर पड़ता है यह असर, इन चीजों में होता है इसका इस्‍तेमाल

Vizag Gas Leak : एनडीआरएफ ने अब तक 1500 लोगों को बाहर निकाला, 800 हुए अस्पताल में भर्ती

Vizag Gas Leak: केमिकल फैक्ट्री के मालिक का आया बयान, कहा- स्थिति कंट्रोल में, हादसे की करेंगे जांच

National News inextlive from India News Desk