पं राजीव शर्मा (ज्योतिषाचार्य)। Diwali 2021 : इस वर्ष 4 नवंबर 2021,गुरुवार को दीपावली पर बेहद खास योग बन रहे। इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या दिन गुरुवार को दीपावली का पर्व पड़ रहा है। इस दिन अमावस्या तिथि दिनांक 5 नवंबर 2021 की रात्रि 2:44 बजे तक रहेगी। अहोरात्रि तुला का चंद्र होगा।इस वर्ष गुरुवार दीपावली की रात्रि बेला में लाभ,उद्देग,शुभ,अमृत और चर पांच चौघड़िया मुहूर्त मिल रहे हैं। चौघड़िया मुहूर्त में लाभ के स्वामी बुध, उद्देग के रवि,शुभ के गुरु,अमृत के चंद्र और चर के शुक्र माने गए हैं इस दिन प्रदोष काल सांय 5:25 बजे से रात्रि 8:15 बजे तक प्राप्त होगा। निशीथ काल रात्रि 8:15 बजे से रात्रि 10:51 बजे तक रहेगा,निशीथ काल मे 8:52 तक चर की चौघड़िया मुहूर्त शुभ रहेगी।अतः 8:52 से पहले मुख्य पूजन करना शुभ रहेगा। तक होगा। महानिशीथ काल रात्रि 10:51 बजे से रात्रि 1:31 बजे तक महानिशीथ काल रहेगा।इस दिन प्रदोष कालीन स्थिर लग्न वृष सांय 6:05 बजे से रात्रि 8:08 बजे तक प्राप्त होगी।इसमें अमृत एवं चर का चौघड़िया मुहूर्त होगा।

खाता पूजन श्रेष्ठ फलदायक रहेगा
दूसरा दिन मुहूर्त द्विस्वभाव लग्न सांय 7:10 बजे से रात्रि 9:24 बजे तक रहेगी।इसमें चर नामक चौघड़िया रहेगा।इस लग्न में श्री गणेश,लक्ष्मी,इंद्र,कुबेरादि देवताओं का पूजन खाता पूजन श्रेष्ठ फलदायक रहेगा।इस महानिशीथ कालीन मुहूर्त में श्री,लक्ष्मी,इंद्र, कुबेरादि,श्री महाकाली,श्री महासरस्वती का पूजन अर्चन,श्री यंत्र पूजन,अनुष्ठान आदि सम्पन्न करना शुभ फलकारक रहेगा। चौथा मुहूर्त स्थिर लग्न सिंह रात्रि 12:35 बजे से रात्रि 2:56 बजे(5 नवंबर 2021) तक प्राप्त होगा।इसमें लाभ की बेला का समावेश होगा।व्यापारियों के लिए लाभ अमृत की बेला माध्यान्ह 12:11 बजे से अपराह्न 2:51 बजे तक तक रहेगी। खाता पूजन का यह भी शुभ मुहूर्त है। शास्त्रों के अनुसार जब कार्तिक मास की अमावस्या जिस दिन प्रदोष काल एवं अर्द्वव्यापिनी में हो उसी दिन लक्ष्मी पूजन किया जाना चाहिए। लक्ष्मी पूजन प्रदोष युक्त अमावस्या तिथि को स्थिर नवांश में किया जाता है। अतः इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का समय निम्न प्रकार रहेगा।

महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त
गोधुली बेला/प्रदोष काल:- . सांय 5:25 बजे से सांय 6:24बजे तक
कुंभ लग्न:- मध्यान्ह 13:35 बजे से अपराह्न 15:06 बजे तक
वृषभ लग्न:- सांय 6:05 बजे से रात्रि 20:05 बजे तक
सिंह लग्न:- मध्य रात्रि 12:35 बजे से अर्द्ध रात्रि 2:56 बजे(5 नवंबर 2021)तक

Diwali 2021 : जानें इस साल कब है दिवाली का त्योहार, ये है इस पांच दिवसीय पर्व का इतिहास और महत्व
Diwali 2021 : दिवाली के 5 दिन कौन से हैं? यहां जानें धनतेरस से भाई दूज के बारे में

Diwali 2021 : रोशनी के इस त्योहार से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी, खुशियां होंगी दोगुनी

Dhanteras 2021 : 2 नवंबर को है धनतेरस, जानें समय, इतिहास और महत्व के बारे में