गुजरात से सैकड़ों किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी नरेंद्र मोदी का जादू चल गया. यहां की कुछ मुस्लिम महिलाओं ने परिवार की रजामंदी से मोदी के लिए 10 मीटर लंबी राखी भेजी है. महिलाओं ने राखी के बदले अपने भाई से प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की रक्षा के साथ ही खुशहाली लाने का संकल्प लेने की अपेक्षा की है.


मोदी के चाहने वालों की कमी नहींअमरोहा में शहरी हिंदू इलाके के अलावा मुस्लिम बाहुल्य नौगावां सादात कस्बे में भी मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है. कस्बे की मुस्लिम महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर मोदी के प्रति अपना स्नेह जताया है. बहुत सी महिलाओं ने उन्हें अपना मुंह बोला भाई बना लिया है. इसमें उनके परिवार वालों को भी कोई आपत्ति नहीं है.फर्ज निभाने की दिलाने मोदी को भेजी राखीमहिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर मोदी को अपने हाथ से बनाई राखी भेजकर भाई का फर्ज निभाने की याद दिलाते हुए अपने यहां आने का न्यौता दिया है. मंगलवार को उन्होंने यह राखी भाजपा संवाद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रियाज अब्बास आब्दी को सौंपी. उन्होंने इन महिलाओं की मौजूदगी में ही राखी मोदी के लिए कोरियर से भेज दी. Report by: Asif Ali (Dainik Jagran)

Posted By: Satyendra Kumar Singh