बैंकर्स और इकानमिस्ट की मानें तो रमजान के दौरान चीजों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं और इसके मुकाबले उनकी क्वालिटी गिर जाती है. काइरो में एक कप चाय के लिये पहले के मुकाबले 6 गुना तक कीमत चुकानी पड़ती है.


Muslim throughout the world are presently observing the holy month of Ramadan. This month is the month of ‘Dawn to Dusk’ fasting where one of the five pillars of their faith, this entire Lunar month  Eating, drinking, smoking and sex is prohibited from dawn until sunset and then the fast breaks with the evening meal called Iftar. This is a holy festival of Muslims. We bring to you 7 facts related to Ramadan which you might not be aware of.  4. Inflation बढ़ाता है रमजान बैंकर्स और इकाॅनमिस्ट की मानें तो रमजान के दौरान चीजों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. इजिप्ट की कैपिटल सिटी काइरो में एक कप चाय के लिये आपको पहले के मुकाबले 6 गुना तक कीमत चुकानी पड़ सकती है. 5. Working hours हो जाते हैं reduce


कई मुस्लिम कन्ट्रीज में रमजान के दौरान लोगों को सहूलियत देने के लिये वर्किंग आवर्स कम कर दिये जाते हैं. इस बचे हुए टाइम को लोग प्रेयर करने और फेस्टिवल फूड्स को इन्ज्वाय करने में बिताते हैं. इजिप्ट में पूरी कन्ट्री 1 घंटे कम काम करती है. 6. Excuse भी मिलता है

प्रेगनेंट वीमेन, फििजकली और मेंटली चैलेन्ज्ड लोगों, ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं और बच्चों (प्यूबरिटी तक) के लिए रोजे रखना जरूरी नहीं है.7. Hottest days के दौरान पड़ता है यह महीना रमजान का महीना साल के सबसे गर्म दिनों में पड़ता है. इसको ध्यान में रखकर अब लोगों को तमाम तरह की सहूलियतें दी जा रही हैं. एग्जाम्पल के लिये 1 अगस्त को बगदाद में पब्लिक हाॅलीडे मनाया गया. पिछले साल यूनाइटेड अरब अमीरात में एक रिलीजियस ग्रुप ने फतवा निकाल कर लोगों को फास्ट ब्रेक करने की परमीशन दे दी थी.

Posted By: Divyanshu Bhard