आज के समय में लड़कियां कहीं भी कितनी सुरक्षित हैं ये तो साफ नजर आता है. अब तो नन्‍ही बच्चियों पर भी परिवार वालों को सतकर्ता बरतनी होगी. बेंगलुरु के एक स्‍कूल में इसी से संबंधित एक घटना को फ‍िर से अंजाम देने की कोशिश की गई. यह नर्सरी क्‍लास की बच्‍ची है. बच्‍ची के पिता की शिकायत पर पास्‍को एक्‍ट 2012 प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट व रेप धारा 376 की धारा में मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब है कि पिछले चार महीनों में आईटी सिटी बेंगलुरू में बच्‍ची के साथ स्‍कूल में बदसलूकी की यह तीसरी घटना है.

मेडिकल चेकअप में भी हुई पुष्टि
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को घटना हुई है. उन्होंने बताया कि बच्ची जब जालाहल्ली इलाके के ऑर्चिड स्कूल गई थी, तब काफी खुश थी, लेकिन लौटकर आने के बाद वह काफी परेशान दिखी. शिकायत के मुताबिक, जब उसकी मां उसे लेने स्कूल पहुंची तो बच्ची बुरी तरह से रो रही थी. वह असामान्य व्यवहार कर रही थी और उसे हल्का बुखार भी था. बच्ची से पूछने पर उसने अपनी मां को बताया कि उसे स्कूल में मारा गया है. इसके बाद उसके अभिभावकों को अंदाजा हो गया कि बच्ची से साथ कुछ बदसलूकी की गई है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया, तो उसमें भी बदसलूकी की पुष्टि हुई है.
 
कमिश्नर पहुंचे स्कूल, सीसीटीवी फुटेज की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने स्कूल का दौरा किया और घटना की पूरी तरह से जानकारी ली और मल्लेश्वरम की एसीपी सारा फातिमा को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके साथ ही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं स्कूल के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है.
 
जुलाई में भी यहां हुआ था कुछ ऐसा ही
जुलाई में भी बेंगलुरु के विब्गयोर हाईस्कूल में एक बच्ची के साथ बदसलूकी के मामले पर आम लोगों का गुस्सा स्कूल प्रशासन पर फूट पड़ा था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया था. इस मामले में स्कूल के ही 70वर्षीय पार्ट टाइम टीचर पर आरोप लगाया गया था. पुलिस ने मामले में स्कूल के ट्रस्टी को भी गिरफ्तार कर लिया था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma