कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी किसी को धमकी दें तो उसका चिंतित हो जाना लाजिमी है वह भी कामकाज को लेकर उंगली उठाई जाए तो मामला और ज्‍यादा गंभीर हो जाता है. ऐसा ही वाकया देश के अर्टानी जनरल के साथ हुआ. मामला अब दिल्‍ली पुलिस के पास है. पढि़ए एक रिपोर्ट...


‘दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा.’-सुशील कुमार शिंदे, केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा देने का कह डालाकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आवाज में एक महिला द्वारा अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती को फोन पर धमकी देने और उन्हें इस्तीफा देने को कहने का मामला सामने आया है. काफी देर तक वाहनवती यही समझते रहे कि उनके कामकाज पर नाखुशी जाहिर करने वाली महिला सोनिया गांधी ही हैं. बाद में उन्होंने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा.धमकाने का मामला गृह मंत्रालय के सामने


बताया जा रहा है कि अटॉर्नी जनरल को सोनिया गांधी बनकर धमकाने का मामला सबसे पहले गृह मंत्रालय के समक्ष आया था. केंद्रीय एजेंसियों ने फोन करने वाली महिला का नाम-पता मालूम कर लिया है. महिला सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम में कार्यरत है और वह राजनीतिक गलियारों में एक जाना-पहचाना नाम है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी इस प्रकरण में किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, गत एक सितंबर को सोनिया गांधी न्यूयार्क गईं थीं. इसके बाद अटॉर्नी जनरल के दफ्तर में फोन आने शुरू हुए. फोन पर दूसरी तरफ से बताया गया कि मैडम बात करना चाहती हैं. दफ्तर स्टाफ ने अटॉर्नी जनरल के सीट पर न होने की जानकारी देते हुए उनके आने पर बात कराने की बात कही. महिला ने कहा न्यूयॉर्क से बोल रही हूंएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके बाद अटॉर्नी जनरल के पास फोन दोबारा आया. महिला ने कहा कि वह न्यूयार्क से बोल रही है. हूबहू सोनिया गांधी जैसी आवाज में बात कर रही महिला ने कई महत्वपूर्ण और हाईप्रोफाइल मामलों, जिनमें कोल आवंटन से जुड़े केस भी थे, को लेकर अपनी नाराजगी जताई. बताया जा रहा है कि महिला ने वाहनवती से कहा कि उन्हें उतने ही मामले लेने चाहिए, जिनमें वे अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से निभा पाएं. जीई वाहनवती के कामकाज पर नाखुशी व्यक्त करते हुए महिला ने उनसे इस्तीफा देने तक देने को कह दिया.सोनिया की नाराजगी से वाहनवती चिंतित

बताया जा रहा है कि सोनिया के नाराज होने से वाहनवती खासे चिंतित हो गए. वे मान बैठे थे कि उन्हें सोनिया गांधी ने ही फोन किया है. बाद में उन्होंने यह बात दस जनपथ तक पकड़ रखने वाले एक केंद्रीय मंत्री को बताई, जिनकी मदद से पता लगा कि सोनिया गांधी ने विदेश से ऐसा कोई फोन नहीं किया है. इसके बाद गृह मंत्रालय को मामले की जानकारी दी गई.

Posted By: Satyendra Kumar Singh