बेशक हर क्रिकेटर और र्स्पोटस को समझने वाला शख्स सीन एबॉट को सर्पोट कर रहा है क्योंकि फिलिप ह्यूज की डेथ में उनकी कोई मिस्टेक नहीं है फिर भी एबॉट को इस हादसे संभलने में प्राब्लम हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया के यंग पेस बॉलर सीन एबॉट को इस टफ टाइम में सभी का सर्पोट मिल रहा है जिनके बाउंसर पर बैटसमैन फिलिप ह्यूज को सीरियस हेड इंजरी हुई और बाद में उनकी डेथ हो गई. ह्यूज की सिस्टर मेगान भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और काउंसलर्स के साथ एबॉट को इस एक्सीडेंट के शॉक से रिकवर करने में हेल्प करने वालों में शामिल हैं. पता चला है कि एबॉट इस एक्सीडेंट के चलते से काफी शॉक्ड हैं और टूट चुके हैं.
फॉरमर टेस्ट पेस बॉलर जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि इस एक्सीडेंट का एबॉट पर स्ट्रांग इफेक्ट हुआ है. मेगान ने 22 साल के एबॉट से मुलाकात की और उन्हें सर्पोट किया. ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने कहा, ‘फिलिप की सिस्टर मेगान यहां आईं और उन्होंने सीन के साथ काफी टाइम स्पेंड किया.’ ब्रुकनर ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया नेशनल टीम के कैप्टन माइकल क्लार्क ने भी एबॉट के साथ टाइम स्पेंड किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्लेयर एसोशिएसन (ACA) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा कि एबॉट को टीम के साथियों और काउंसिलिंग के जरिये काफी सर्पोट मिल रहा है. वे उन पर क्लोज विजिल रखे हुए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी एबॉट का सर्पोट किया है.

मीडिया एड्रेस में रो पड़े क्लार्क
इस बीच ह्यूज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम की कंडोलेंस शो करने कैप्टन माइकल क्लार्क मीडिया को एड्रेस करने आए. अपने स्टेटमेंट को पढ़ते हुए क्लार्क अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सके और फुट फूट कर रो दिए. रोते हुए ही उन्हें अपनी बात कही और बताया कि 64 नंबर की जिस जर्सी को पहन कर फिलिप खेलते थे उसे रिटायर कर दिया गया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth