कोच्चि से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद यहां प्‍लेन को सोमवार देर रात बेंगलुरु के इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.


एक अननोन कॉल के बाद करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंगऐसा एक व्यक्ति की अननोन कॉल के बाद हुआ. वह व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को कोच्चि एअरपोर्ट छोड़ने आया था. एअरपोर्ट के अंदर जाने पर महिला ने उसे फोन करके कहा कि कोच्चि एअरपोर्ट पर काफी चेकिंग हो रही है. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद वह व्यक्ति डर गया और कोच्चि एअरपोर ऑफिसर्स से कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर परेशान है जिसने यह बताने के बाद मोबाइल बंद कर दिया कि विमान में बम होने की अफवाह है.  इसके बाद एटीसी ने पायलट से संपर्क किया और इसके बारे में बताया. इसलिए प्लेन की बंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग की गई.बम निरोधक दस्ते ने की जांच, नहीं मिला बम


एयरलाइंस के ऑफिसर्स ने बताया कि एयरबस 320 (फ्लाइट AI 047) ने कोच्चि से सोमवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी जिसके बाद एयर इंडिया के ऑफिस में एक फोन आया कि फ्लाइट में बम रखा है. इसके बाद पायलट को करीबी हवाई अड्डे पर तुरंत प्लेन उतारने के लिए कहा गया.

फ्लाइट को रात करीब दस बजे केंपेगौड़ा हवाई अड्डे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.  एअर इंडिया के ऑफिसर ने कहा कि फ्लेन को उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. सबको प्लेन से उतार लिया गया है. इसके बाद सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की. प्लेन में कोई एक्सप्लोजिव मटीरियल नहीं मिला. फ्लाइट में 156 यात्री और पायलट ग्रुप के आठ मेंबर थे.

Posted By: Shweta Mishra