जीहां आज से सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर अमिताभ बच्चन के फर्स्ट डेली टीवी सोप युद्ध का टेलिकास्ट स्टार्ट हो रहा है. ये अब तक का सबसे महंगा टेलिवीजन शो बताया जा रहर है लेकिन अमिताभ बच्चन अपने ही शो का फर्स्ट एपिसोड टीवी पर टेलिकास्ट होते नहीं पायेंगे.


अमिताभ बच्चन का टीवी शो 'युद्ध' इंडियन टेलिवीजन हिस्ट्री का सबसे एक्सपेंसिव टीवी शो है और इसका बजट बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के बराबर है. पता चला है कि इस शो के एक एपिसोड को बनाने में 3 करोड़ रुपए का एक्सपेंस आया है. अमिताभ का ये फर्स्ट फिक्शन शो मंडे 14 जुलाई से सोनी इंटरटेमेंट चैनल पर स्टार्ट होने जा रहा है. इसके एड रेट्स भी इंडियन टेलीविजन के किसी भी सोप से ज्यादा हैं. 10 सेकंड के स्पॉट के लिए 3 लाख रुपए तक चार्ज किए जा रहे हैं. 'युद्ध' से पहले अनिल कपूर का सीरियल '24' सबसे महंगा शो था, जिसका हर एपिसोड 2 करोड़ रुपए में तैयार किया गया था.
सबसे मजेदार बात ये है कि अपने इस शो के लिए अमिताभ सबसे ज्यादा एक्साइटेड थे. लेकिन वो इन दिनों वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ब्राजील में हैं. बेशक फाइनल मैच हो चुका है लेकिन बिग बी 15 तारिख को ही इंडिया आ पायेंगे इसलिए वो फर्स्ट एपिसोड का रियल टाइम टेलिकास्ट नहीं देख सकेंगे. अनुराग कश्यप 'युद्ध' के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं जबकि शुजीत सरकार ने इसे डायरेक्ट किया है. सीरियल में अमिताभ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी, सारिका, तिग्मांशु धूलिया और केके मेनन भी नजर आएंगे. अमिताभ ने इस शो में युधिष्ठिर सिकरवार नाम के बिजनेसमैन का रोल प्ले. किया है जो किसी सीरियस डिसीज से परेशान है. सारिका उनकी वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं.Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth