एटीपी वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स के सेमीफाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मुरे को जोरदार पटखनी दी है. इस मुकाबले में एंडी मुरे पूरी तरह से प्रभावहीन दिखाई दिए.


मुरे के हराकर सेमीफाइनल्स में पहुंचे फेडररसाल 2014 के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट 'एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स' में रोजर फेडरर ने एंडी मुरे को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुके हैं. इस मैच में एंडी मुरे कोई कमाल नही कर सके. मैच के अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में फेडरर ने 6-0 और 6-1 से हरा दिया. गौरतलब है कि फेडरर ने मुकाबले का पहला सेट केवल 24 मिनट में 6-0 से जीत लिया. इसके बाद फेडरर ने मुकाबले का दूसरा राउंड 32 मिनट में 6-1 से जीत लिया. इस हार के साथ ही एंडी मुरे का साल के आखिरी टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया. फेडरर ने दर्ज की 250वीं जीत


इस मुकाबले को जीत कर रोजर फेडरर ने अपने करियर में इंडोर टेनिस कोर्ट में 250वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही फेडरर के नंबर एक की पोजिशन पर पहुंचना संभव हो सकता है. अगर बात करें एंडी मुरे की तो इस हार के साथ मुरे खिताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा चार सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एंडी मुरे जीरो के अंतर से कोई सेट हारे हैं. जोकोविक ने जीते सभी मैच

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में नोवाक जोकोविक ने राउंड रॉबिन में सभी मैच जीत लिए हैं. इससे जोकोविक को अपनी रैंकिंग सुधारने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा ग्रुप बी के जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra