तिहाड़ जेल में मंगलवार से अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ और ऊर्जा से लबरेज हैं. उन्होंने कहा कि वह अभी भी पांच किलोमीटर की पदयात्रा कर सकते हैं.


गुरुवार को टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित एक इंटरव्यू  में अन्ना हजारे ने कहा, "जबतक एक प्रभावी लोकपाल विधेयक तैयार नहीं हो जाता तबतक मैं अपना संघर्ष नहीं रोकूंगा" तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम रिहा किए जाने के बाद वहीं अनशन शुरू करने वाले गांधीवादी ने कहा, "मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मेरे बारे में आपलोग चिंता न करें." ज्ञात हो कि अन्ना हजारे ने कहा था बिना प्रतिबंधों के अनशन की इजाजत मिलने पर ही वह जेल से बाहर आएंगे। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह उनकी मांग मान ली और उन्हें 15 दिनों के अनशन के लिए रामलीला मैदान दिया है. तिहाड़ जेल में सामाजिक संगठन की सदस्य किरण बेदी से अन्ना हजारे ने कहा, "मेरे अंदर थकान नहीं है मैं अब भी पांच किलोमीटर की पदयात्रा कर सकता हूं। आज की रात मैं यही रहूंगा और कल मैं आपलोगों से बाहर मिलूंगा."
अन्ना हजारे ने कहा, "जेल के बाहर और देश में तिरंगा लिए युवाओं-बच्चों द्वारा भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के जो नारे लगाए जा रहे हैं, उसे देखकर मुझे ऊर्जा मिल रही है।" उन्होंने कहा कि सरकार ने अनशन करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है लेकिन वह अनशन के लिए सात दिन और मांगेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे 15 दिनों में कुछ भी नहीं होगा। मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि वह अनशन के लिए एक सप्ताह और दे."अन्ना हजारे ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज का युवा जाग गया है. उन्होंने कहा, "मैं तो नवयुवकों से यही कहूंगा कि जब तक जन लोकपाल की बात सरकार मान नहीं लेती तब तक जेल भरो आंदोलन चलता रहे।" प्रमुख गांधीवादी नेता का कहना था कि यह आजादी की दूसरी लड़ाई है और युवक इसे बीच में छोड़ने की भूल न करें. जब किरण बेदी ने उनसे यह पूछा कि वह सरकार से क्या चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि उससे क्या मांगना?अन्ना हजारे ने कहा, "सरकार को हमने भेजा था अपने धन की रखवाली करने, भ्रष्टाचार खत्म करने और अच्छे-अच्छे कानून बनाने के लिए। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है. "उन्होंने कहा, "हमारे लोगों ने बहुत बढ़िया जन लोकपाल बनाया था. लेकिन सरकार ने उसकी अच्छी-अच्छी बातों को छोड़कर हमारे साथ धोखा किया है।" अन्ना हजारे ने कहा, "मैं कल जेल से बाहर निकलकर रामलीला मैदान जाऊंगा। वहां मैं उपस्थित लोगों और दिल्ली के भाई बहनों से इस बारे में बात करुंगा."

Posted By: Kushal Mishra