दिल्ली की महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार पर मंगोलपुरी इलाक़े में रविवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने 'हमला' किया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई. राखी बिड़ला, अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.इस घटना की पृष्ठभूमि में, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राहुल मेहरा के नाम से ट्विटर पर बने एक एकाउंट के ज़रिए पार्टी कार्यकर्ता कुमार विश्वास को एक संदेश भेजा गया है जिसमें थोड़े-बहुत सुरक्षा घेरे में रहने की बात कही गई है.राहुल मेहरा के अपुष्ट ट्विटर एकाउंट से कुमार विश्वास को भेजे गए संदेश में कहा गया है, ''मुझे भरोसा है वो डरी नहीं होंगी. आप में भी कोई नहीं डरा है, लेकिन अब समय आ गया है जब हमें ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए और न्यूनतम सुरक्षा स्वीकार कर लेनी चाहिए.''मुद्दा 'वीआईपी कल्चर' का


दिल्ली में 'वीआईपी कल्चर' ख़त्म करने की बार-बार बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के मंत्री इन पदों पर आमतौर पर मिलने वाली कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था को स्वीकार करने से मना कर रहे हैं.हमले की घटना के तुरंत बाद जब संवाददाताओं ने राखी बिड़ला से पूछा कि क्या वे सुरक्षा लेंगी, तो उन्होंने सुरक्षा लेने से मना कर दिया और अपना काम जारी रखने की बात कही.

राखी बिड़ला ने इस घटना की दिल्ली के मंगोलपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

छब्बीस साल की राखी बिड़ला दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आई हैं. ये सीट वर्ष 1993 से हाल के विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस का गढ़ रही है, जहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार चौहान लगातार चार बार से चुनाव जीतते आ रहे थे.आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, राखी मूलतः एक वाल्मीकी परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. लेकिन वर्ष 2011 में जनलोकपाल आन्दोलन के दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे जनता दल यूनाइटेड के विधायक शोएबा इक़बाल आप के नेता कुमार विश्वास के एक बयान को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे.इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत पुरानी बात है और कुमार विश्वास पहले ही इस पर माफ़ी मांग चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma