बीसीए सचिव आदित्य वर्मा ने श्रीनिवासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि वो श्रीनिवासन के खिलाफ कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे.


नहीं कर सकते प्रतिनिधित्वगैरमान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव आदित्य वर्मा ने कहा है कि अगर एन. श्रीनिवासन दुबई में आइसीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लेते हैं तो वो उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे. आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद श्रीनिवासन आइसीसी की बैठक में बीसीसीआइ का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन28 मार्च के आदेश के बाद श्रीनिवासन ने कोर्ट में लिखित में दिया था कि आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच होने तक वह बीसीसीआइ के अध्यक्ष के तौर पर किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे. श्रीनिवासन के 9 और 10 अप्रैल को दुबई में होने वाली बैठक में हिस्सा लेना कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma