आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले की जांच रिपोर्ट में श्रीनिवासन को क्‍लीन चिट मिल गई है. मुद्गल रिपोर्ट में क्‍लीनचिट मिलने के बाद बीसीसीआई भी पूर्व अध्‍यक्ष के बचाव में उतर आई है. लेकिन श्रीनिवासन अब भी बुरी तरह से डरे हुए हैं और अपने गृ‍ह-नक्षत्रों को ध्‍यान में रखकर कदम उठा रहे हैं.


श्रीनिवासन के बचाव में उतरी बीसीसीआईजस्टिस मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में श्रीनिवासन को क्लीन चिट मिलने के बाद बीसीसीआई ने कार्यकारी बैठक में एन श्रीनिवासन और पूर्व आईपीएल (सीओओ) सुंदर रमन का पूरा समर्थन किया है. बोर्ड ने मुद्गल समिति की रिपोर्ट पढ़ने के बाद श्रीनिवासन पर लगे आरोपों को आधारहीन बताया है. इसके साथ ही सुंदर रमन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्चर्यजनक फैसला भी लिया. गौरतलब है कि मुद्गल रिपोर्ट में सुंदर रमन के पास एक सट्टेबाज का फोन नंबर होने और रमन द्वारा उसे सत्र में आठ बार संपर्क किए जाने की बात का जिक्र है. इसके साथ ही रिपोर्ट यह भी कहती है कि रमन को गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के सट्टेबाजी में शामिल होने के बारे में पूरी तरह पता था. इसके बावजूद सुंदर रमन ने यह बात किसी और को नहीं बताई.
पंडितों के कहने पर आगे बढ़ी बीसीसीआई एजीएम


बीसीसीआई द्वारा पूरा सर्पोट किए जाने के बाद भी श्रीनिवासन का डर खत्म नही हुआ है. श्रीनिवासन को हाल ही में राजराजेश्वर मंदिर में पूजा करते देखा गया था. इसके साथ ही श्रीनिवासन ने पंडितों के कहने पर बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग को 15 दिसंबर से आगे बढ़ाकर 17 दिसंबर को करवाना तय किया है. बीसीसीआई कार्यकारी बैठक में नई तारीख को फाइनल कर दिया गया है. सुंदर रमन ने किया भावुकबीसीसीआइ ने रमन के मामले में कहा, 'सुंदर रमन ने अपनी सफाई दे दी है। उनकी सारी बात सुनने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में उनका समर्थन करेगा.' बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बैठक में रमन ने सदस्यों के सामने पिछले दो साल के अपने सारे फोन कॉल रिकॉर्ड रखते हुए खुद को निर्दोष बताया. इस दौरान थोड़ा भावुक होते हुए उन्होंने देश और क्रिकेट के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और कहा कि वह ईमानदार हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra