अपकमिंग चैंपियंस लीग टी-20 के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तानी टीम लाहौर लॉयंस के लिए वीजा इश्यू कर दिया है. वीजा इश्यू होने से पहले तक पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं था. अब भारतीय और पाकिस्तानी दोनों पक्षों के उच्चायुक्तों ने इसकी पुष्टि की है.

यह एक पॉजिटिव स्टेप: पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ऑफिसर ने कहा कि हमारी टीम को इंडिया दौरे के लिए टिकट भी मिल गया है. पाकिस्तानी टीम नौ सितंबर को इंडिया के लिए रवाना होगी. पीसीबी ऑफिसर ने इस टूर्नामेंट को दोनों देशों के रिश्तों में अहम बताया. उन्होंने कहा कि यह बेहद पॉजिटिव स्टेप है. इससे पीसीबी प्रेसीडेंट शहरयार खान के लिए फ्यूचर में बीसीसीआई ऑफिसर्स के साथ मीनिंगफुल डिस्कशन के मौके मिलेंगे.  पीसीबी ऑफिसर ने उम्मीद जताई कि आने वाले टाइम में इंडिया और पाक और भी मैच खेलने पर विचार करेंगे और आईपीएल में पाकिस्तानी टीम को इंट्री मिलेगी.
17 सितंबर से शुरू हो रहा टूर्नामेंट
मोहम्मद हफीज की कैप्टनशिप वाली लाहौर लॉयंस को चैंपियन्स लीग में क्वालीफाईंग मैच खेलने होंगे. क्वालीफाईंग दौर 13 सितम्बर से और मेन टूर्नामेंट 17 सितम्बर से शुरू हो रहा है. सभी क्वालीफाईंग मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद में होगा. अगर लाहौर लॉयंस को चैम्पियंस लीग के लिए इंडिया में खेलने की इजाज़त नहीं मिलती , तो इसका असर अगले साल भार- पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर भी पड़ता जो कि अगले साल किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होनी है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra