फ्राइडे को युनाइटेड किंगडम में लंदन के पांच एयरर्पोटस पर उस समय केयॉस की सिचुएशन पैदा हो गयी जब वहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले कंप्यूटर सिस्टम में प्राब्लम आ गयी.

लंदन के हीथ्रो एयरर्पोट के कंप्यूटर सिस्टम में आए डिफेक्ट की वजह से घंटो तक एयर ट्रैफिक इफेक्टेड रहा जिसके चलते पैसेंजर्स को काफी प्राब्ल्म हुई. यूरोपीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट नैट्स के अकॉर्डिंग वर्ल्ड के सबसे बिजी एयर ट्रैफिक वाले लंदन एयर स्पेस को कंप्यूटर सिस्टम में आए डिफेक्ट की वजह से बंद करना पड़ा.

नैट्स ने बताया कि प्राब्लम स्वानिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर में आई थी. एक ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा गया कि टेक्निकल डिफेक्ट की वजह से ब्रिटेन का एयर स्पेस हाईली इफेक्टड हुआ है. जिसके चलते 100 से ऊपर फ्लाइट्स डिले हुई है. टेक्निकल डिफेक्टस की वजह से हीथ्रो हवाई अड्डे पर एयर प्लेंस न तो टेक ऑफ कर पा रहे थे और ना ही लैंड कर रहे थे. इस बीच लंदन में गैटविक एयरर्पोट पर प्लेन लैंड कराने की परमीशन दी जा रही है. ऑफीशियल्स ने इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग लेट नाइट 12 बजे सिचुएशन कंट्रोल होने की उम्मीद जताई है. वहीं माना जा रहा है कि इस टेक्निकल प्राब्लम के चलते लंदन से इंडिया की फ्लाइट्स में भी डिले होगा.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth