सस्ते मकान बनाने में माहिर टाटा हाउसिंग ने दावा किया है कि मालदीव में भी आम आदमी का ख्याल रखते हुए वह 'चीप एण्ड बेस्ट' मकान बनाने जा रही है. टाटा हाउसिंग सस्ते मकान बनाने वाली एक प्रमुख रियलिटी कंपनी है.


दीवार के अमिताभ बच्चन जब यह बता रहे थे कि उनके पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है तो शशि कपूर ने बस यह कह कर अपनी इज्जत बचा ली थी कि उनके पास मां है. मगर अब शशि कपूर भी यह आसानी से कह सकते हैं कि मां के अलावा उनके पास छोटी सी गाड़ी है और मालदीव में एक बंगला. सबसे सस्ती कार लांच करने के बाद अब टाटा की कंपनी टाटा हाउसिंग मालदीव जैसी प्राइम लोकेशन में सस्ते घर बनाकर देने जा रही है.  कंपनी के सीईओ ब्रोतीन बनर्जी के बताया कि इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी पहली बार देश से बाहर इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी मालदीव में 850-900 करोड़ रूपये इनवेस्ट करने का प्लान बना रही है.

Posted By: Divyanshu Bhard