हैदाराबाद सनराइजर्स के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें हार के कारणों को दूर करने की जरूरत है.


230 की थी जरूरत185 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी धोनी की अगुवाई वाली चैन्नई सुपरकिंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में सीएसके के कैप्टन  महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि नई गेंद से गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्हें 230 रन का स्कोर बनाने की जरूरत थी. धोनी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमें 230 रन के स्कोर की जरूरत थी क्योंकि नई गेंद से हमारे गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमें हार के कारणों को ठीक करना होगा क्योंकि हमने पिछले कुछ मैच आसानी से गंवा दिए हैं. ’अच्छा हुआ पहले की गेंदबाजी
धोनी ने कहा कि मैच में आसान चीज हर एक मैच में टारगेट का पीछा करना होगी. उन्होंने कहा कि आज मैंने बल्लेबाजी करते हुए काफी गेंद लीं और मुझे लगता है कि 185 का स्कोर ठीक था लेकिन यह एवरेज से नीचे था. वहीं मैच में जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेरेन सैमी को लगता है कि उन्हें सिर्फ मैच जीतने की जरूरत है और अन्य टीमों के रिज्लट अपने हक में जाने की उम्मीद करनी होगी. सैमी ने कहा कि हम चुनौतियों से निपट रहे हैं और चीजों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छी बात है कि हमने पहले गेंदबाजी की.

Posted By: Subhesh Sharma