उम्र का सक्सेज से कोई लेना देना नहीं है इस बात को एक बार फिर प्रूव किया है सिर्फ 24 साल की यंगेस्ट बिलेनियर बन कर चीनी गुड़िया की पेरेन्ना होई टिंग ने.

हाल ही में आई एक रिर्पोट के अकॉर्डिंग चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लोगान प्रापर्टी के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफीसर जी हैपेंग की डॉटर की पेरेन्ना होई टिंग, जो कंपनी की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, महज 24 साल की एज में ही 1.3 अरब डालर वेल्थ के साथ वर्ल्ड में यंगेस्ट बिलेनियर बन गई हैं. उन्होंने पिछले यंगेस्ट बिलेनियर फेसबुक के को फाउंडर डस्टिन मोस्कोवित्ज को रिप्लेस किया है. होई टिंग 1.3 अरब डालर वेल्थ के साथ अपने फादर की कंपनी में 85 परसेंट की पार्टनर है.

पेरेन्ना लंदन यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट हैं और हांगकांग में रहती हैं. उनकी लोगान प्रापर्टी होल्डिंग उन कंपनियों और फेमिली ट्रस्ट से गवर्नर होती है जो पेरेन्ना से रिलेटेड हैं. कंपनी का हेडक्वार्टर चीन की सिटी शेंजेन में हैं. ये कंपनी मिड एण्ड हाई रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रॉपर्टीज के डेवलेपमेंट पर फोकस करती है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth