20वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स का आगाज 23 जुलाई को ग्‍लासगो स्थित सेल्टिक पार्क में होगा. 11 दिन तक चलने वाले इस महासमर में 71 राष्‍ट्रमंडल कंट्रीज के 4500 से ज्‍यादा एथलीट्स अपना दमखम दिखांयेंगे. आइये जानते हैं किस दिन और कौन इंडियन प्‍लेयर उतरेगा मैदान में....


215 इंडियन एथलीट्सइस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में 215 इंडियन एथलीट्स की टीम गई हुई है. जो कि 14 विभिन्न कंपटीशन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इनमें 7 पैरा एथलीट्स भी शामिल हैं. ग्लासगो गेम्स में 17 खेलों के विभिन्न वर्गों में 261 मेडल दांव पर होंगे. खेलों कह ओपनिंग सेरेमनी बुधवार रात 1:30 बजे शुरू होगी. गौरतलब है कि 2010 में दिल्ली में हुये गेम्स में इंडिया 101 मेडल्स के साथ दूसरे पायदान पर रहा था. इस बार भी देश को एथलीट्स से वैसे ही परफार्मेंस की उम्मीद है. कब से होगी शुरूआतपहला दिन-24 जुलाईखेल- साइकलिंग ट्रैकपुरुष प्लेयर: एलन बेबी, अमित कुमार, सुरेश बिशनोई, श्रीधर सवनूर, अमृत सिंह, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, देबोराह और सोमबीरमहिला प्लेयर: केजिया, सुनीता और महिता मोहनखेल- जिम्नास्टिक रिदमिकप्लेयर: प्रभजोत बाजवा, पलक कौर और मितालीखेल- जूडो


पुरुष प्लेयर: अवतार सिंह, नवजोत चाना, परीक्षित कुमार, मंजीत नंदल, साहिल पठानिया, विकेंद्र सिंह और बलविंदर सिंह.महिला प्लेयर: कल्पना थोडम, शिवानी, गरिमा चौधरी, सुशीला लिक्मबम, सुनिबाला हुइद्रोम, राजविंदर कौर और जीना देवी चोंगथाम.खेल- वेटलिफ्टिंगपुरुष प्लेयर: चंद्रकांत माली, रवि कातुलु, सुखेन डे, गणेश माली, ओमकार ओटारी, सथीश सिवालिंगम, रुस्तम सारंग और विकास ठाकुर.

महिला प्लेयर: पूनम यादव, स्वाति सिंह, मीराबाई चानी साईखोम, संजीता खुमुक्चम, वंदना गुप्ता, मीना कुमारी और संतोषी मात्सा.दूसरा दिन- 25 जुलाईखेल - शूटिंगपुरुष प्लेयर: बाबा बेदी, अभिनव बिंद्रा, माईराज अहमद खान, जॉयदीप कर्माकर, रवि कुमार, विजय कुमार, मोहम्मद असब, ओम प्रकाश, प्रकाश नानजप्पा, अंकुर मित्तल, गगन नारंग, जीतू राय, संजीव राजपूत, मानवजीत संधू, मंशेर सिंह, गुरपाल सिंह और हरप्रीत सिंहमहिला प्लेयर: हिना सिद्धू, अनीसा सैय्यद, श्रेयसी सिंह, राही सरनबोत, आरती सिंह राव, सीमा तोमर, वर्षा वर्मन, अयोनिका पॉल, मीना कुमारी, लज्जा गोस्वामी, एलिजाबेथ सूजन कौशी, मलाइका गोयल और अपूर्वी चंदेलातीसरा दिन - 26 जुलाईखेल - लॉन बॉल्स24 व 25 जुलाई को इस खेल के पुरुष ट्रिपल्स इवेंट के क्वालिफाइंग मैच होंगे. यदि भारतीय खिलाड़ी यहां जीत दर्ज करते हैं तो वे तीसरे दिन लॉन बॉल्स इवेंट में मेडल के लिए उतरेंगे. उसके बाद 29 व 30 जुलाई को पुरुष सिंगल्स इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड होंगे.लॉन बॉल्स के खिलाड़ी इस प्रकार से हैं - पुरुष: सुनील बहादुर, दिनेश कुमार, कमल कुमार शर्मा, समित मल्होत्रा और चंदन कुमार सिंहमहिला: रूपा रानी टिर्की, नयनमोनी साइकिया, लवली चौबे, पिंकी और तानिया चौधरी.चौथा दिन- 27 जुलाईखेल- एथलेटिक्स

पुरुष: अरोकिया राजीव, जीतू बेबी, देविंदर सिंह, जिबिन सेबेस्चियन, ओमप्रकाश सिंह करहाना, अरपिंदर सिंह, जय दीप, विपिन कासना, ललित माथुर, रविंदर सिंह खेरा, चंद्रोदया नारायण, मोहम्मद कुन्हू पठानपुरक्कल, विकास गौड़ा, कमलप्रीत सिंह और सिद्धांत थिंगालया. महिला: टिंटू लूका, अनिल्दा थॉमस, सांथिनी वल्लिक्कड़, शरबानी नंदा, कृष्णा पूनिया, सीमा वूनिया, आशा रॉय, अन्नू रानी, नारायणा श्रद्धा, रत्तनदीप कौर, मयूखा जॉनी, देबश्री मजूमदार, कुरियन जोसेफ, पूवामा मछीत्रा, सहाना नागराज, अश्विनी अकुंजी और ज्योति मंजूनाथ. खेल- टेबल टेनिसपुरुष: शरथ कमल, सौम्यजीत घोष, एंथोनी अर्पुथराज, हरमीत देसाई और सनिल शंकर शेट्टी.महिला: अंकिता दास, शामिनी कुमारेसन, मनिका बत्रा, पाउलोमी घटक और मधुरिका पटकरपांचवां दिन - 28 जुलाईखेल- स्क्वैश पुरुष: हरिंदर पाल संधू, महेश मनगाओंकर और सौरव घोषाल.महिला: दीपिका पल्लिकल, जोशना चिनप्पा और अनका अलंकामोनी.खेल - बैडमिंटनपुरुष: प्रणव चौपड़ा, श्रीकांत किदम्बी, अक्षय देवाल्कर, राजाह मनुरी वेंकटा और परुपल्ली कश्यप.महिला: पीवी सिंधू, अश्विनी पोनप्पा, पीटी चंद्रिका और ज्वाला गुट्टा  छठा दिन - 29 जुलाईखेल - जिम्नास्टिक आर्टिस्टिकपुरुष: राकेश पत्रा, आशिष कुमार, पार्थ मंडल, आदित्य राना और सिद्धार्थ वर्मा.महिला: अरुणा बुद्धा, दीपा करमाकर, प्रणति नायक, प्रणति दास और रुचा सचिन दिवेकर.खेल - रेसलिंगपुरुष: अमित कुमार, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, बजरंग, पवन कुमार, सत्यवर्त कदियान और राजीव तोमर.महिला: विनेश, साक्षी मलिक, ललिता, नवजोत कौर, गीतिका जाखड़, बबिता कुमारी और ज्योतिसातवां दिन - 30 जुलाई
खेल - डाइविंगभारत की तरफ से सिर्फ रामनंदा कोंगब्रेलात्पम और सिद्धार्थ परदेशी इसमें हिस्सा ले रहे हैं 8वां दिन - 31 जुलाईखेल: साइकलिंग रोड प्लेयर: सुरश बिश्नोई, मंजीत सिंह, अमित कुमार, सोमबीर और श्रीधर सवनूर.9वां दिन - 1 अगस्तखेल- बॉक्सिंग पुरुष: अमृतप्रीत सिंह, मनोज कुमार, देवेंद्रो लैशराम, प्रवीण कुमार, मंदीप जांगरा, सुमीत संगवान, शिव थापा और विजेंद्र. महिला: लैशराम देवी, पूजा रानी और पिंकी रानी.10वां दिन - 2 अगस्तखेल- पावरलिफ्टिंग और हॉकीपुरुष: राजिंदर राहेलू और फरमान बाशा.महिला: सकीना खातून. हॉकी टीमें इस प्रकार से हैं - पुरुष: गुरविंदर चंडी, चिंगलेन्साना कंगुजम, कोथाजीत खादन्ग्बम, दानिश मुज्तबा, बीरेंद्र लाकरा, श्रीजेश रवींद्रन, मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रूपिंदर सिंह, गुरबाज सिंह, सुनील वितालार्चाया, चंदनंदा थिमैयाह और रघुनाथ रामचंद्रा.महिला: रितूषा आर्या, अनूपा बार्ला, दीपिका, वंदना कटारिया, किरणदीप कौर, दीप एक्का, नवजोत कौर, जसप्रीत कौर, सुशीला पुखरंबम, लिलिमा मिंज, रानी, पूनम रानी, रितु रानी, सविता, नमिता टोप्पो और अनुराधा थोकचोम.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari