साउथ अफ्रीकन बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने कल आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के नाम था. गांगुली ने 174 पारियों में 7000 रन बनाए थे.


डिविलियर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डधाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका ग्राउंड में खेलते हुए दुनिया में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. डिविलियर्स साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज में खेल रहे थे. इस सीरीज के एक मैच में डिविलियर्स ने 80 रनों की पारी खेली. इस पारी का 61वां रन बनाते ही डिविलियर्स ने 166वीं पारियों में 7000 बना लिए. गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड गांगुली के नाम था. गांगुली ने 24 अक्टूबर 2001 में केन्या के खिलाफ खेलते हुए 174 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे. कोहली तोड़ेंगे डिविलियर्स का रिकॉर्ड
गांगुली के रिकॉर्ड टूटने के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि इस समय ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जो डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. ऐसे में इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. दरअसल कोहली ने हाल ही में 137 पारियों में 6069 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसलिए कोहली को डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्यादा दिक्कत नही होगी. कोहली के पास इस समय 37 पारियां हैं और कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 931 रन बनाने हैं. इसके साथ ही अगर कोहली के एवरेज रन रेट 51.43  को देखा जाए तो कोहली अगली 18 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra