ये लीजिये अरविंद केजरीवाल ने फ‍िर वही कर दिया जो चुनाव आयोग को पहले भी नागवार गुजरा था. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने कुछ ही दिनों पहले केजरीवाल को जिस बात को लेकर नोटिस दिया था उन्‍होंने बिना सोचे-समझे उस नोटिस को फ‍िर से नजरअंदाज करते हुये उसी काम को दोहरा दिया.

क्या हुआ ऐसा
हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से ताजा नोटिस मिलने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने फिर से मतदाताओं को सलाह देनी शुरू कर दी कि अगर बीजेपी और कांग्रेस उन्हें पैसे दें तो वे उसे ले लें. गौरतलब है कि 'आप' के केजरीवाल ने छतरपुर और देवली में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान इस तरह की टिप्पणी की, जो चुनाव आयोग को फिर से नागवार गुजरी है.      
पढ़िये क्या कहा 'आप' संयोजक ने
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब वो दिन करीब हैं जब कांग्रेस और भाजपा वाले आपको (मतदाताओं को) पैसे देने आयेंगे. पैसे लेने से इंकार मत करियेगा. ले लीजियेगा. इसके अलावा वे आपको चावल या कंबल भी देंगे. ये सब कुछ ले लीजियेगा, लेकिन अपना वोट सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही दीजियेगा. बताते चलें कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों केजरीवाल को दिये गये उनके इसी बयान को लेकर ताजा कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उसपर 27 जनवरी तक जवाब भी मांगा है.
और क्या कहा केजरीवाल ने...
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में बढ़ाते हुये यह भी कहा कि शराब मत लेना, क्योंकि वह खतरनाक होती है. यह अक्सर परिवारों को बर्बाद कर देती है. छतरपुर के भाटी माइन्स इलाके में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह तो आप सभी देख रह हैं कि इस इलाके की सभी कालोनियों और झुग्गियों की उपेक्षा की गई है. बहुत सारे श्रमिकों को 1996 में बीजेपी सरकार की ओर से लिये गये फैसले के कारण अपनी जमीन खोने का डर है. इसपर उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि उनको यहां से कोई बेघर नहीं कर सकेगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma