लगातार दूसरी हार इंडिया को गवांना पड़ा नंबर 1 का ताज क्रूशियल टीम में मेरा और विराट का ऑउट होना दुर्भाग्यपर्ण


जिम्मेदारी समझे लगातार दूसरी बार टीम इंडिया के ओपनिंग पेयर का फ्लॉप शो जारी रहा. रोहित और शिखर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दोनों ओपनर्स को और जिम्मेदारी लेने की सलाह दी है. धोनी ने कहा है कि रोहित और शिखर को अपने रोल को को और गंभीरता से समझना होगा. टीम इंडिया के लगातार दूसरा मैच हार के कारण नंबर 1 की पोजीशन भी छोड़नी पड़ी है. टीम इंडिया के रैकिंग में नीचे फीसल जाने के कारण ये ताज अब आस्ट्रेलिया को मिल गया है. 15 ओवर्स तक खेलना जरूरी


धोनी ने कहा कि जब भी हम किसी बड़े स्कोर का पीछे करते हैं तो हमें एक अच्छी शुरुआत की जरुरत होती है. धोनी ने बोला कि हम अपनी टीम के ओपनर्स की बात करें, तो वो 10 ओवर्स तक अपनी लड़ाई जारी रखते हैं और फिर डगमगा जाते हैं. धोनी ने कहा कि मैं चाहता हूं वो 10-15 ओवर्स तक टिक कर खेले. जिससे हमें 20-22 ओवर्स के बाद एक स्टेबल प्लेटफॉर्म मिले और हम आगे अटैक कर सकें, लेकिन क्रिकेट में कभी भी सब कुछ सामान्य नहीं रहता और हर बार चीजें हमारी प्लैनिंग के अकॉर्डिंग नहीं चलती.

इस मैच में भी वही कहानी
पहले वनडे में भी टीम जब 293 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी तो शिखर और रोहित से काफी उम्मींदे थीं. पहले वनडे में रोहित मात्र 3रन बनाकर ऑउट हो गए थे. वहीं शिखर ने किसी तरह 32 रन बनाए, पर क्रीज पर आंख जमने के बाद वो भी पवेलियन लौट गए. यही हाल दोनों का दूसरे वनडे में भी रहा. डकवर्थ लुईस के तेहत टीम इंड़िया को 42 ओवरों में 297 रनों का टारगेट चेज करना था, लेकिन एक बार फिर रोहित और शिखर ने निराश किया. इस बार रोहित (20) और शिखर (12) रन बनाकर चलते बने.पार्टनरशिप की जरुरतधोनी ने कहा कि टीम को पार्टनरशिप बिलडिंग करने पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा किसी भी बड़े टारगेट का पीछे करने के लिए अच्छी पार्टनरशिप्स की जरूरत होती है. धोनी ने कहा इस मैच में विराट ने फिर एक बार अच्छी पारी खेली पर वो मैच के क्रूशियल टाइम पर ऑउट हो गए. धोनी ने कहा इसी तरह पिछले मैच में मेरा ऑउट होना ठीक नहीं था.  Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma