आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अब एक नई जिम्‍मेदारी से नवाजा गया है. खबर है कि ये युवा आईएएस अधिकारी अब कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की ऑफ‍िसर ऑन ड्यूटी OSD बन गईं हैं. गौरतलब है कि दुर्गा शक्ति को नोएडा में रेत माफ‍िया और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर उत्‍तर-प्रदेश सरकार के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा था.

2010 बैच की अधिकारी हैं नागपाल
जानकारी है कि मंत्रिमंडल की समिति ने OSD पद के लिए 29 वर्षीय दुर्गा नागपाल के नाम को मंजूरी दी है. समिति की ओर से आये आदेश के अनुसार नागपाल अवर सचिव के रैंक में ओएसडी का कार्य करेंगी. बताया जा रहा है कि उन्हें इस पद के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त से पूरी तरह से छूट दी गई है. गौरतलब है कि दुर्गा शक्ति नागपाल 2010 के बैच की आईएएस अधिकारी हैं. अब इस पद के लिये उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है.
    
2013 में क्यों रहीं थीं चर्चा में...
इस आदेश के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया गया है. ऐसा इसलिये किया गया है तकि वह नई जिम्मेदारी को जितनी जल्दी हो संभाल सकें. इससे पहले दुर्गा शक्ति नागपाल 2013 में गाजियाबाद क्षेत्र में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. इसको लेकर जुलाई 2013 में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
 
'खास स्थानीय राजनीतिज्ञों के कहने पर हुआ था निलंबन'
कुछ सूत्रों की मानें तो उनके निलंबन की कार्रवाई कुछ खास स्थानीय राजनीतिज्ञों के कहने पर ही की गयी थी. नियुक्ति समिति ने अब एक अन्य निर्णय के तहत भारत के जनगणना महापंजीयक सी चंद्रमौली की केंद्र में प्रति नियुक्ति की अवधि को तीन महीने के लिये और भी बढ़ा दिया है. उल्लेखनीय है कि वह 2009 से इस पद पर थे. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार में प्रति नियुक्ति का उनका समय आज ही पूरा हो रहा था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma