आयशर मोटर्स अब कुछ नया करने की तैयारी में है. सुनने में आ रहा है कि आयशर अब छोटी गाड़ी के बाजार में उतरने के लिए जोर-शोर के साथ तैयारी में लगा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले आयशर मोटर्स कंपनी सिर्फ ट्रक ट्रैक्‍टर और मोटर साइकिल जैसे वाहन ही बनाती थी. जानकारों की मानें तो कंपनी अब सबसे छोटी डीजल कार बनाने की तैयारी कर रही है.

600 सीसी वाला होगा डीजल इंजन
माना जा रहा है कि अमेरिका की पोलरिस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर कंपनी 600 सीसी वाला डीजल इंजन तैयार कर रही है. इस इंजन का इस्तेमाल छोटी गाड़ी बनाने में किया जाएगा. इस गाड़ी में सामान भी ले जाया जा सकेगा और यात्रियों को भी ढोया जा सकेगा. ठीक वैसे ही जैसा कि टाटा के एश मिनी ट्रक में होता है.  
ताकि सस्ती और मजबूत हो गाड़ी
कंपनी के इस नए आइडिया की खासियत ये है कि कंपनी इस गाड़ी को सस्ता रखना चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी गाड़ी को बनाने के लिए सस्ते, लेकिन मजबूत मटीरियल का इस्तेमाल कर रही है. ताकि गाड़ी की कीमत भी ग्राहक की जेब को ध्यान में रखकर निर्धारित की जा सके और गाड़ी पूरी तरह से मजबूत भी हो.     
ग्रीव्स कॉटन से खरीद सकती है छोटे इंजन
बताया जा रहा है कि आयशर को अमेरिकी की कंपनी पोलारिस टेक्नोलॉजी धन के साथ मदद कर रही है. इतना ही नहीं आयशर डीजल इंजन बनाने वाली बड़ी कंपनी ग्रीव्स कॉटन से छोटे इंजन भी खरीद सकती है. गौरतलब है कि ये हल्के और कम ईंधन का इस्तेमाल करने वाले होते हैं. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी का निर्माण जयपुर में होगा. अगले महीने से इसके लिए काम शुरू किए जाने की उम्मीद है. पहले साल कंपनी दस-बारह हजार गाड़ियों को बनाएगी और बाद में सालाना एक लाख गाड़ियां एक साथ बनाएगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma