टैक्स चोरों के खिलाफ सख्ती बरतने की केंद्र सरकार की चेतावनी को गंभीरता से न लेने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सर्विस टैक्स का भुगतान न करने पर देश में पहली बार कोलकाता के कूरियर कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तारी पिछले हफ्तेसूत्रों ने बताया कि सुदीप दास (48) की गिरफ्तारी पिछले हफ्ते हुई है. एमएस ब्लू बर्ड कंपनी के मालिक सुदीप पर 67 लाख रुपये का सर्विस टैक्स न भरने का आरोप है. कोलकाता के सेवाकर कमिश्नर ने एक बयान जारी कर बताया है कि कंपनी ने सर्विस टैक्स के रूप में विभिन्न उपभोक्ताओं से 67 लाख रुपये जुटाए.अरेस्ट कर अदालत में पेशमगर सरकारी खजाने में इसे जमा नहीं कराया. दास को शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दास की कंपनी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है. सर्विस टैक्स चोरी संज्ञेय अपराध
50 लाख और उससे ज्यादा राशि का सर्विस टैक्स भुगतान न करना अब संज्ञेय अपराध बन गया है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 2013-14 के आम बजट में धारा 91 के तहत गिरफ्तारी का प्रावधान किया था. राजस्व विभाग को गिरफ्तारी का अधिकार 10 मई को मिल गया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh