अनुष्का शर्मा के मुताबिक़ उन्होंने अपने लिए नियम बनाया है कि वो बिना स्क्रिप्ट सुने किसी की फ़िल्म को हां नहीं कहतीं भले ही वो कितना बड़ा बैनर क्यों ना हों. लेकिन ये नियम उन्होंने तोड़ा राजकुमार हीरानी के लिए.


ये बात ख़ुद अनुष्का ने मीडिया को बताई. उन्होंने कहा, "जब राजकुमार हीरानी ने अपनी फ़िल्म पीके के लिए मुझे फ़ोन किया था तो मैंने तुरंत हां कर दिया. मैंने कहा कि आप जो भी रोल मुझे देंगे मैं तैयार हूं."इसके जवाब में राजकुमार हीरानी ने कहा,"मैं ख़ुश हूं कि आप मेरी फ़िल्म के लिए तैयार हैं लेकिन फिर भी आप एक दफ़ा स्टोरी सुन लें तो बेहतर होगा."अनुष्का के मुताबिक़ वो राजकुमार हीरानी की ज़बरदस्त प्रशंसक हैं और हर क़ीमत पर उनकी फ़िल्म से जुड़ना चाहती थीं.'पीके' में आमिर ख़ान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और ये इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.अक्षय-फ़राह में सुलहलंबे समय से एक दूसरे से नाराज़ चल रहे  अक्षय कुमार और निर्देशक फ़राह ख़ान में सुलह हो गई है.


मुंबई में एक पार्टी के दौरान दोनों एक दूसरे के सामने पड़ गए. तब दोनों गले मिले और पुराने गिले शिकवे भुला दिए.दरअसल अक्षय कुमार ने फ़राह के पति शिरीष कुंदेर निर्देशित फ़िल्म 'जोकर' में काम किया था लेकिन वो फ़िल्म से ज़रा भी ख़ुश नहीं थे.

अक्षय ने फ़िल्म का प्रमोशन भी नहीं किया था. जिससे फ़राह काफी नाख़ुश थीं. बाद में जब फ़िल्म फ्लॉप हो गई तो अक्षय ने फ़राह से दूरियां बना ली थीं.'टू स्टेट्स' बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फ़िल्मआलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फ़िल्म 'टू स्टेट्स' कमाई के मामले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन चुकी है.भारत भर में रिलीज़ के बाद से अब तक ये फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ तक़रीबन 77 करोड़ रुपए कमा चुकी है.इससे ज़्यादा कमाई साल 2014 में सिर्फ़ 'जय हो' और 'गुंडे' ने ही करी है.सलमान ख़ान की 'जय हो' ने तक़रीबन 117 करोड़ रुपए और 'गुंडे' ने 79 करोड़ रुपए कमाए थे.'गुंडे' में भी अर्जुन कपूर का अहम रोल था. यानी बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज से ये साल उनके लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है.

Posted By: Subhesh Sharma