एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अगले महीने अपना Nexus फैबलेट लॉन्‍च करने वाला है. आपको बता दें कि गूगल का यह पहला फैबलेट होगा जो मार्केट में उतर रहा है. इससे पहले सैमसंग एप्‍प्‍ल और एलजी कंपनियां ही फैबलेट बना रही थीं.

Nexus shamu मचायेगा धूम
रिपोर्ट का कहना है कि गूगल कंपनी अपने अगले फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी के Nexus सीरीज के इस 5.9 इंच के फोन का नाम Shamu रखा गया है, जो कि कंपनी का पहला फैबलेट होगा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह अक्टूबर में भी लॉन्च हो सकता है. हालांकि यह हैंडसेट मोटोरोला कंपनी द्वारा बनाया गया है.
बड़ी स्क्रीन वाला है Shamu
अगर इस रिपोर्ट को सच माना जाये तो गूगल का यह Nexus फैबलेट काफी बड़ी स्क्रीन वाला है. इससे पहले एप्पल ने 5.5 इंच, और एलजी ने भी 5.5 इंच वाला फैबलेट लॉन्च किया था. अब ऐसे में 5.9 इंच वाला Nexus फैबलेट मार्केट में काफी बडा माना जा रहा है. हालांकि एक्सेप्शन के तौर पर देखा जाये तो नोकिया के फैबलेट लूमिया 1520 की स्क्रीन 6 इंच की है. फिलहाल Nexus फैबलेट की सही स्क्रीन का पता इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.
Nexus टैबलेट भी लाइन में
एक ओर गूगल के इस Nexus फैबलेट की स्क्रीन काफी बड़ी बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर इसमें 2.56GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी लगा हुआ है, जो कि काफी फॉस्ट है. हालांकि एक तरफ यह भी बताया जा रहा है कि गूगल अपने Nexus टैबलेट का अपडेट वर्जन भी अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकता है. इस नये टैबलेट की स्क्रीन 9 इंच की है, जिसे एचटीसी कंपनी बना रही है. अब ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल हो गया है कि क्या कंपनी अपनी दोनों Nexus डिवाइस को एक साथ लॉन्च कर सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari