वैसी कंपनियां या लोग जो अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम हिंदी भाषा में रखना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले माह से वे डोमेन नाम हिंदी में बुक करा सकेंगे.

15 अगस्त से शुरु होगी सुविधा
राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज के सीईओ डॉ. गोविंद ने बताया कि हिंदी भाषा में डोमेन नेम की बुकिंग की सुविधा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी और प्रत्येक डोमेन नेम की कीमत 350 रुपये होगी. गोविंद ने कहा कि अब तक डोमेन नेम अंग्रेजी भाषा में रखना अनिवार्य होता था, लेकिन इस अनिवार्यता को खत्म करते हुए अब कोई भी डोमेन हिंदी में बुक करा सकता है.

देवनागरी स्क्रिप्ट में बुक होंगे डोमेन नेम

उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि यदि कोई अपनी वेबसाइट का नाम भारत.कॉम रखना चाहता है तो उसे हिंदी में हूबहू वही नाम अवेलेबल कराया जाएगा. इसी तरह ओरिजनल नाम के अलावा एक्सटेंशन नाम (डॉट) नेट या (डॉट) इन से भी बुक कराया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह जो कंपनियां डोमेन बुकिंग सेवा क्षेत्र में हैं, उन्हें भी वेबसाइट का नाम देवनारी स्क्रिप्ट बुक कराने की फेसिलिटी दी जाएगी. गोविंद ने बताया कि पहले दो माह यह सुविधा हम उन कंपनियों, गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन और रेप्युटेड फर्मो को देंगे, जो अपने ब्रैंड या ट्रेडमार्क के नाम से डोमेन बुक कराना चाहेंगे. इसके बाद यह सर्विस के लिए शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग सब-डोमेन नेम 250 रुपये में बुक कराने में सक्षम होंगे. अब तक लोग इंग्लिश में ही डोमेन बुक करा सकते थे, लेकिन इस सुविधा के शुरू होने से हिंदी में वेबसाइट शुरू करने वालों के लिए ऑप्शन रहेगा कि वे उसका नाम हिंदी में ही रखें. अब तक लोग अंग्रेजी में ही डोमेन बुक करा सकते थे, लेकिन इस सुविधा के शुरू होने से हिंदी में वेबसाइट शुरू करने वालों के लिए विकल्प रहेगा कि वे उसका नाम हिंदी में ही रखें.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra