HCL ने फाइनली इंडिया में अपने दो नए बजट टैबलेट्स ME U1 और MyEdu लांच कर दिए हैं. ये दोनों टैबलेट्स Android 4.0 Ice Cream Sandwich पर ऑपरेट करेंगे.


HCL ने वर्लड के सबसे चीप टैबलेट की नेक्स्ट बिडिंग में पार्टिसिपेट करने की इच्छा ज़ाहिर की है. वो अपने आप को एक मज़बूद दावेदार समझती है और उसका ये भी मानना है कि HCL के Ice Cream Sandwich पर ऑपरेट करने वाले टैबलेट्स आकाश टैबलेट से ज़्यादा पॉवरफुल हैं इसीलिए ये टैबलेट्स आकाश को भी अच्छा कॉम्पटीशन दे सकते हैं.HCL ME U1इस टैबलेट में 1GHz का प्रोसेसर और 4GB की इंटरनल मेमोरी. ये टैबलेट 512MB RAM सपोर्ट करेगा. मेमोरी के लिए कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी हेल्प से मेमोरी को एक्स्पैंड किया जा सकता है.7 इंच का डिस्प्ले और 800x480 पिक्सल्स के रिज़ॉल्यूशन के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा, USB पोर्ट, माइक्रो- USB पोर्ट और माइक्रो- SD कार्ड स्लॉट ये सब इस टैबलेट में हैं. इसके अलावा सबसे ज़रूरी बात इसमें 3600 mAh की बैटरी है और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस दोनों टैबलेट्स के सेम हैं.


MyEdu tabletये टैबलेट स्टूडेंट्स को टार्गेट करके बनाया गया है. ये बहुत सारे एड्युकेशनल कंटेंट के साथ मार्केट में दो वेरियंट्स में अवेलेबल है. (A) K12 वर्ज़न का प्राइज़ Rs. 11,499 है जिसमें स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारा एड्यूकेशनल कंटेंट है. ये कंटेंट एप्स, गेम्स, वीडियोज़ और ई-बुक्स के फार्म में अवेलेबल है.

(B) इसके दूसरे वेरियंट की कॉस्ट Rs. 9,999 है और इसमें हायर एड्युकेशन के स्टूडेंट को टार्गेट करते हुए उनकी रेलिवेंस का कंटेंट डाला गया है. 

Posted By: Surabhi Yadav