रेल यात्री किराये में बढ़ोतरी के बाद अब मोदी सरकार ने अपनी दूसरी कड़वी टेबलेट देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.


महंगाई बढ़ने के आसार उत्पन्नमोदी सरकार का महंगाई को लेकर रुख कुछ समझ के बाहर ही लग रहा है. सत्ता में आए सरकार को अभी एक महीना ही पूरा हुआ है और अब रेल यात्रा के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी लागू की जाएगी. पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी. पेट्रोल और डीजल के दामों में ताजा बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ने के आसार उत्पन्न हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पेट्रोल 1.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.अच्छे दिन का बना मजाक
कुछ टाइम पहले ही रेल यात्री किराये में लगभग 14 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी. पहले यूपीए सरकार के राज में जनता लगातार महंगाई की मार झेलती रही और अब यूपीए सरकार की इसी राह पर मोदी सरकार भी चल पड़ी है. वहीं लगातार चीजों को महंगा करने के कारण नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों का स्लोगन भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक मजाक का विषय बन गया है. बजट पेश होने के एक हफ्ते पहले जनता को लगा ये दूसरा झटका है. पीएम मोदी पहले ही कह चुके थे कि देश को कड़वी दवा के लिए तैयार रहना होगा.

Posted By: Subhesh Sharma