क्रिकेट फैंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि सचिन तेदुलकर क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लार्ड्स के हिस्टारिकल ग्राउंड पर शतकों का 'महाशतक' पूरा करेंगे. इस बीच उन्‍हें देश का सबसे बडा सम्‍मान भारत रत्न मिलने की उम्‍मीद भी बंध गई है.


सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. होम मिनिस्ट्री ने प्राइम मिनिस्टर को लेटर लिख भारत रत्न के लिए स्पोर्ट्स कैटेगरी को इनक्लूड करने की सिफारिश की है. अगर होम मिनिस्ट्री की यह सिफारिस मान ली जाती है तो सचिन को भारत रत्न का रास्ता साफ हो जायेगा. इससे पहले सचिन को यह सम्मान दिए जाने को लेकर काफी बहस हो चुकी है.  सचिन क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लार्ड्स के हिस्टारिकल ग्राउंड पर टेस्ट हिस्ट्री के 2000वें मैच में अपना शतकों का 'महाशतक' पूरा कर सकते हैं. 2011 वर्डकप में सचिन के रोल के बाद से ही उनके फैन्स चाहते हैं कि उन्हें इंडिया के सबसे प्रेस्टीजियस एवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. भारत रत्न केवल आर्ट, लिटरेर, साइंस और सोशल सर्विस में किये गये कामों के लिये ही दिया जाता है. इसमें स्पोट़र्स कैटेगरी शामिल नहीं है.


इससे पहले स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने होम मिनिस्ट्री को एक लेटर लिखकर यह मांग की थी कि स्पोर्ट्स कैटेगरी को भी भारत रत्न लिये कंसीडर किया जाये. जब स्पोर्ट्स एण्ड यूथ अफेयर मिनिस्टर अजय माकन से पूंछा गया कि क्या यह सब सचिन के लिये हो रहा है तो उनका कहना था, “स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री किसी का नाम एवार्ड के लिये नहीं भेजती. यह सब केवल खिलाड़ियों को मोटीवेट करने के लिये किया जा रहा है.” 

जब उनसे पूंछा गया कि किस खिलाड़ी को सबसे पहले एवार्ड मिलना चाहिये को उन्होने कहा, “अगर किसी खिलाड़ी को एवार्ड मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी. हां अगर सचिन को भारत रत्न मिलता है तो मुझे खुशी होगी कि किसी स्पोर्ट्समैन को यह एवार्ड मिला. “   सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक का अद्भुत कीर्तिमान बनाने की दहलीज पर खड़े है. उनके टेस्ट में 51 और वनडे में 48 शतक हैं. इस तरह वह शतकों के शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard