भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच वांडरर्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहले दिन विराट कोहली के नाम रहा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 255 रन बनाए हैं.


वांडरर्स में दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से मॉर्नी मॉर्केल और ज्याक कालिस ने किफ़ायती और सधी हुई गेंदबाज़ी की लेकिन विराट कोहली ने सँभलकर बल्लेबाज़ी की और टेस्ट में अपना पाँचवाँ शतक जड़ दिया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रहे भारत की खराब शुरूआत के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने पिच पर उतरे कोहली ने शानदार 119 रन बनाए.अपनी करीब चार घंटे की पारी में विराट कोहली ने 181 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाए. कोहली के अब तक के टेस्ट करियर का ये सर्वोत्तम प्रदर्शन है.एक अच्छी पारी खेलने के बाद, जेपी ड्यूमिनी की गेंद पर विराट कोहली कवर ड्राइव करने की कोशिश में कालिस को कैच थमा बैठे.


हालांकि कोहली के आउट होने का बुधवार के दिन दक्षिण अफ़्रीका को कोई खास फ़ायदा नहीं हुआ, क्योंकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अजिंक्य रहाणे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले दिन का खेल पूरा होने तक पिच पर डटे रहे.साझेदारीअपनी पारी में कोहली ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं, जिनमें चेतेश्वर पुजारा के साथ 89 रनों की और अजिंक्य रहाणे के साथ 68 रनों की साझेदारी शामिल है.

वांडरर्स की हरी घास वाली पिच का दक्षिण अफ़्रीका को भी कोई खास फ़ायदा नहीं पहुंचा. गेंदबाज़ों को पिच से पर्याप्त बाउंस तो मिला लेकिन गेंद में स्विंग का अभाव दिखा.पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, खासकर दूसरी नई गेंद आने के बाद और नाबाद 43 रन भी बनाए.कोहली और पुजारा की साझेदारी, पुजारा के रन आउट होने से टूटी. इमरान ताहिर की गेंद को मिड विकेट की ओर भेजकर विराट कोहली ने एक रन के लिए पुजारा को बुलाया लेकिन बाद में उन्हें वापस भेज दिया. पर तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और गेंद स्टंप उखाड़ चुकी था.विराट का खेलआक्रामक खेल दिखाते हुए विराट कोहली ने 76 गेंदों में ही अपने पचास रन पूरे कर लिए थे.इससे पहले कोहली की सबसे अच्छी टेस्ट पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ थी जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए थे.भारत के सलामी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों के आगे लड़खड़ाते हुए दिखे. शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मुरली विजय महज़ छह रनों पर अपना विकेट गँवा बैठे.पहले दिन के खेल में, डेल स्टेन, फिलैंडर, मॉर्नी मॉर्केल और ज्याक कालिस को एक-एक सफलता मिली. मॉर्केल ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए दस मेडन ऑवर फेंके.

वांडरर्स में दूसरे दिन के खेल में भारतीय पारी को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे आगे बढ़ाएंगे.

Posted By: Subhesh Sharma